

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए चाचा चौधरी और साबू जैसे लोकप्रिय कॉमिक्स किरदारों का सहारा लिया है। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में साइबर अवेयरनेस कॉमिक्स का विमोचन किया गया।
मुजफ्फरनगर पुलिस की अनोखी पहल
Muzaffarnagar: कभी "चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है" वाली लाइन से मशहूर हुआ यह किरदार अब लोगों को साइबर क्राइम से बचाने का काम करेगा। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक अनोखी और अभिनव पहल की है, जिसमें कॉमिक्स के जरिए लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के एसएसपी संजय कुमार वर्मा की मौजूदगी में इस साइबर जागरूकता कॉमिक्स का विमोचन किया गया। इस कॉमिक्स में प्रसिद्ध पात्र चाचा चौधरी और उनका ताकतवर साथी साबू साइबर अपराधों से बचाव के तरीके सिखाते नजर आएंगे।
1930 और cybercrime.gov.in पर करे संपर्क
कॉमिक्स में ओटीपी फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, फेक लिंक, फिशिंग, सोशल मीडिया ठगी, डिजिटल अरेस्ट और साइबर बुलिंग जैसे खतरनाक अपराधों को सरल, मनोरंजक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यही नहीं, इसमें राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया को भी विस्तार से दर्शाया गया है।
रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों को CM के मंत्रियों ने सौंपी सरकारी सहायता, पढ़ें पूरी खबर
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह पहल एडीजी और डीआईजी स्तर के निर्देशों के तहत शुरू की गई है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी इस कॉमिक्स को पढ़ें और साइबर फ्रॉड के खिलाफ सजग बनें। हमने इसे इस तरह से डिज़ाइन किया है कि लोग हंसते-हंसते सीख सकें।"
एसएसपी ने यह भी बताया कि जिले में साइबर थाना और सभी थानों पर साइबर डेस्क पहले से सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त, इस कॉमिक्स को लेकर श्रीराम कॉलेज, जीआईसी, आजाद कॉलेज सहित जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
ये हैं आजकल ठगी के नए बहाने
उन्होंने यह भी चेताया कि अपराधी फर्जी पहचान बनाकर लोगों को भ्रमित करते हैं। जैसे आईपीएस अफसर, डॉक्टर और जज बनकर कॉल करना, फर्जी डीपी लगा कर डराना, 'बेटे का एक्सीडेंट हो गया' जैसे बहाने से पैसे ऐंठना और फर्जी लिंक भेजकर बैंक खाते हैक करना आदि बहानो से आजकर बहुत ठगी होगी है।
‘शोले’ फिल्म की सीन हापुड़ में… अपनी डार्लिंग के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
एसएसपी संजय कुमार वर्मा का बयान
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने कहा, "हमने चार पेज की यह साइबर अवेयरनेस कॉमिक्स चाचा चौधरी और साबू के माध्यम से तैयार की है। हर उम्र का व्यक्ति इसे पढ़ सकता है और साइबर अपराध से कैसे बचना है, यह सीख सकता है। यह पहल जन-जन तक पहुंचनी चाहिए ताकि ठगी से पहले ही सतर्क हो जाएं।"
एसएसपी वर्मा ने बताया कि हाल ही में पुलिस ने ऐसे मामलों में सिम बॉक्स जब्त किए, लाखों रुपये की रिकवरी की और कई ठग गिरफ्तार भी किए हैं, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा, "साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है। जब तक लोग सतर्क नहीं होंगे, अपराधी नए-नए तरीके निकालते रहेंगे।" उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस कॉमिक्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और समाज को साइबर सुरक्षित बनाने में पुलिस का साथ दें।