

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर को ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की घटना हुई थी, जिसमें तीन क्विंटल गौमांस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा फरार आरोपितों की तलाश जारी थी।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आरोपियों को मारी गोली
Muzaffarnagar: नगर कोतवाली पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर और वांछित गौकशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपित गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, एक मस्कट, दो चाकू, गौकशी के उपकरण और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर को ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की घटना सामने आई थी। मौके से पुलिस ने करीब तीन क्विंटल गौमांस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद की थी। इस मामले में शामिल आरोपित मौके से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।