Muzaffarnagar News: सुसाइड से पहले वायरल वीडियो ने मचाया हड़ंकप, ये लगा आरोप

चरथावल थाना क्षेत्र निवासी एक 30 वर्षीय युवक आरिफ का निकाह तकरीबन ढाई महीने पूर्व सरवट गांव की फरीन के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ़ को उसकी पत्नी फरीन और उसके ससुराल वाले ससुराल में रहने के लिए दबाव बनाते हुए प्रताड़ित किया करते थे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 October 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक ने सुसाइड से पहले अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, इस वीडियो में युवक ने खुदकी आत्महत्या का जुम्मेदार अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है।

दरसअल चरथावल थाना क्षेत्र निवासी एक 30 वर्षीय युवक आरिफ का निकाह तकरीबन ढाई महीने पूर्व सरवट गांव की फरीन के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ़ को उसकी पत्नी फरीन और उसके ससुराल वाले ससुराल में रहने के लिए दबाव बनाते हुए प्रताड़ित किया करते थे। जिसके चलते मंगलवार को आरिफ़ ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने से पहले अपनी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी।

इस वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों को ठहराया था। जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब परिजनों ने आरिफ को ढूंढा तो वह पास ही स्थित अपने खेत में अचेत अवस्था में मिला, जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मृत युवक आरिफ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए इस मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

परिजनों ने लगाया ये आरोपी

इस घटना के बारे में जहां मृतक युवक आरिफ के परिजन मासूम का कहना है कि घटना यह थी ढाई महीने पहले इस लड़के की शादी हुई थी। गांव सरवट मुजफ्फरनगर जिले में जब से ही यह लड़का परेशान था, इसको प्रताड़ित करते थे। वह जब से ही यह तनाव में रहता था। इसने कई बार घर वालों को भी बताया कि मेरे ससुराल वाले मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं, मेरी बीवी परेशान कर रही है, कभी वह पैसा मांगती थी।

पुलिसिया कार्रवाई

सीओ सदर रविशंकर मिश्रा की माने तो 21 अक्टूबर को साय काल थाना चरथावल पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा चरथावल के रहने वाले आरिफ जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। इन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है, इनका इलाज के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है और यह भी बताया गया कि उक्त युवक की शादी कुछ माह पूर्व सरवत निवासी महिला से हुई थी, जो नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है।

इस संबंध में पुलिस द्वारा तत्काल पंचायत नामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और समस्त बिंदुओं पर गहनता से जानकारी जुटा कर जांच करके अग्रिम विधि करवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 22 October 2025, 6:18 PM IST