Muzaffarnagar Encounter: गाड़ी रोकने पर पुलिस पर फायरिंग; हुआ ये एक्शन

उत्तर प्रदेश में इन दोनों पुलिस की गोली और बदमाशों की टांग खूब चर्चाओं में है, लगातार पुलिस पीतल का स्वाद बदमाशों को चखा कर जेल की सैर करवा रही है। लेकिन बदमाश फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 October 2025, 5:57 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में इन दोनों पुलिस की गोली और बदमाशों की टांग खूब चर्चाओं में है, लगातार पुलिस पीतल का स्वाद बदमाशों को चखा कर जेल की सैर करवा रही है। लेकिन बदमाश फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामला मुजफ्फरनगर जनपद का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार को उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को एक कार से कुछ बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। जिसके चलते पुलिस ने जब क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया तो एक i20 कार को पुलिस ने इसी दौरान जब रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में परिवार हुआ तबाह, जानिए ऐसा क्या हुआ मच गया हाहाकार

ये चीजें हुई बरामद

पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो बदमाश ईख के खेत में घुस गए। जिसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीन बदमाश नावेद, नाजिम और साज़िम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, एक i20 कार और कार से मोबाइल टावरों से चोरी की गई बैटरी और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।

बरहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आये बदमाशों पर एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मुकदमे आसपास के जनपदों में दर्ज हैं। जो पिछले लंबे समय से मोबाइल टावर पर चोरी करने की घटनाएं करते आ रहे थे जिनकी पुलिस को तलाश थी।

Muzaffarnagar News: ज्वेलरी पहनकर जिम जाया करती थी बहु: सास ने करा दिया बड़ा कांड

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज थाना क्षेत्र खतौली में एक लिंक मार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस संदर्भ में जानकारी हुई कि वहां पर कुछ लोग क्षेत्र में अपराध करने की दृष्टि से घूम रहे हैं।

चौकी इंचार्ज भैंसी और अन्य टीम बुलाकर उनके द्वारा वहा चेकिंग की गई तो एक i20 गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया, वह रुकी नहीं फिर आगे एक टीम उसको रोक कर उसे उतारने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 5 October 2025, 5:57 PM IST