

मुजफ्फरनगर जनपद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी ही बहू के साथ बदमाशो से लूट की घटना को कराया है। बताया जा रहा है की बहू मॉडर्न ख्यालात की है और ज्वेलरी पहनकर जिम जाया करती है जो सास को नागवारा लगा।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक सास ने अपनी ही बहू के साथ बदमाशो से लूट की घटना को कराया है। बताया जा रहा है की बहू मॉडर्न ख्यालात की है और ज्वेलरी पहनकर जिम जाया करती है जो सास को नागवारा लगा जिसके चलते सास ने अपने एक परिचित अपराधी से अपनी ही बहू की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिवा डाला।
दरसअल पुरकाज़ी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर गांव निवासी एक महिला पूजा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को लूट की घटना को अंजाम दिया था,बदमाश महिला के द्वारा पहनी गई सभी ज्वेलरी को लूट कर फरार हो गए थे। जिसके शिकायत पीडीत महिला द्वारा थाने में की गई थी। जिसके चलते महिला शक्ति को देखते हुए इसकी जांच पुरकाजी महिला पुलिस टीम को दी गई थी जिसने 12 घंटे के अंदर तीन लुटेरे वंश, अंकुर उर्फ काशी और वीर सिंह को गिरफ्तार कर महिला से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है जबकि इस घटना का एक अभियुक्त रजत उर्फ रघु अभी भी पुलिस गिरफ़्त से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पूजा और उसकी सास रेखा के बीच अक्सर झगड़ा रहता था क्यूंकि पूजा मॉडल ख्यालात की थी और ज्वेलरी पहनकर जिम जाया करती थी जो सास को पसंद नहीं था जिसके चलते सांस रेखा ने अपने एक परिचित अपराधी अंकुर उर्फ काशी से इस घटना को कारित करने के लिए कहा था जिसके चलते काशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बहू पूजा के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।
जिसकी जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए पुरकाजी थाने में कल शाम को सूचना मिलती है SHO को जिस पर SHO जय चौधरी ओर उनकी पूरी टीम इसमें लगती है और सूचना यह मिलती हैं कि एक महिला है जिसका अपनी सास के साथ विवाद चल रहा है उस विवाद के चलते हुए की उनके साथ कोई घटना की गई है बाद में इसमें जब तहकीकात की जाती है तो यह पता चलता है कि सास बहु के झगड़े में बहु थोड़ा मॉर्डन टाइप की है इस बात से सास आहट थी ज्वैलरी पहन कर जिम जाती है बहु इस प्रदर्शिय में अपने किसी परिचित को काशी नाम का बदमाश था काशी से संपर्क कर सास ने उसे भेजा साथ ही साथ उसमें काशी और बहू एक दूसरे को आपस में पहचानते थे तो काशी ने दो बदमाशों को ई रिक्शा से कनेक्ट करके जिस ई–रिक्शा से वह आ रही थी पीड़िता उसे ई रिक्शा वाले से संपर्क किया और संपर्क करने के बाद जब लोकेशन मिल गया तो काशी ने दो नए लड़कों को जो दोस्त हैं जिनको महिला नहीं पहचानती थी रजत नाम था और वंश नाम था दोनों के माध्यम से इस घटना को कारीत कराया गया था तीन लोग की गिरफ्तारी की गई है सारा समान जो लूटा हुआ था कुंडल अंगूठी जो भी उसके रिंग्स थे वह बरामद कर लिए गए हैं आपके सामने हैं।
लूट का अभियोग दर्ज करके वैधानिक कारवाही सुनिश्चित करते हुए तीन अभिक्तों को जेल भेजा जा रहा है साथ ही साथ बता दूं आपको तीनों अभियुक्त हरिद्वार, मंगलौर के रहने वाले हैं पद तभी हमारे उत्तराखंड की रहने वाली है क्योंकि घटनास्थल बिल्कुल हमारे बॉर्डर का है इसलिए इसमें अभियोग तत्काल दर्ज किया गया महिला का मामला था इसमें तत्काल प्रभाव से विद इन 10 घंटे के अंदर इस घटना को वर्कआउट किया गया है इसमें पुलिस टीम को त्वरित कारवाही करने के लिए 10हजार का इनाम भी दिया जा रहा है देखिए एक बहुत महत्वपूर्ण बिंदु बता दो इसमें कि यह मामला एक बहु के साथ हुआ था एक महिला के साथ हुआ था उसमें इसीलिए आज हमारे द्वारा पुरकाजी थाने में जो SHO है उन्हें विशेष रूप से निशा जो सबइंस्पेक्टर हैं जो उनकी मिलन सिपाही है स्वाति उनको नियुक्त किया गया था उन्होंने स्पेशल काज करते हुए पड़ा है और स्वयं इसमें महिला दरोगा का बहुत ही अच्छा रोल है तो इसलिए मेरे द्वारा₹10हजार का इनाम महिला सब इंस्पेक्टर और उनकी टीम को पुरकाजी टीम को दिया जा रहा है।