मम्मी प्लीज मुझे बचा लो…आखिरी कॉल के बाद नोएडा की महिला पत्रकार गायब, छांगुर बाबा गैंग का हाथ

मम्मी प्लीज मुझे बचा लो…एक आखिरी कॉल और फिर हमेशा की खामोशी। नोएडा की एक महिला पत्रकार की गुमशुदगी ने न सिर्फ परिवार को तोड़ दिया। बल्कि एक खतरनाक साजिश की ओर भी इशारा किया। छांगुर बाबा गैंग और बदर सिद्दीकी से जुड़ा यह मामला अब उत्तर प्रदेश में चल रहे सुनियोजित धर्मांतरण नेटवर्क की परतें खोल रहा है। ATS और पुलिस इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं। क्या यह सिर्फ एक महिला की कहानी है, या ऐसी घटनाएं किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा हैं?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 July 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

Noida News: “मम्मी, बदर मुझे मारता है…प्लीज मुझे बचा लो…” यह शब्द युवती ने कांपती आवाज में अपनी मां से कहे थे। वर्ष 2018 में की गई यह आखिरी कॉल, आज भी परिवार के ज़हन में जिंदा है। इस कॉल के बाद युवती ने व्हाट्सएप पर अपने शरीर पर पड़े जख्मों की तस्वीरें भेजीं और फिर अचानक उसका नंबर हमेशा के लिए बंद हो गया। युवती की गुमशुदगी और कथित धर्मांतरण की यह कहानी अब एक बड़े धर्मांतरण रैकेट से जुड़ती नजर आ रही है। जिसका नाम है "छांगुर बाबा गैंग"

फिर बेटी हो गई हमेशा के लिए खामोशी

परिवार वालों को जब बेटी की बदर सिद्दीकी नामक युवक से शादी और धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली तो वे टूट गए थे। लेकिन उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्हें लगता था कि एक दिन बेटी लौट आएगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा। पर अफसोस, एक दिन पहले वो डरी हुई कॉल। उसके बाद व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीरें और फिर हमेशा के लिए खामोशी, यही बेटी की आखिरी मौजूदगी बन गई। परिजनों ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा।

बदर सिद्दीकी

बदर सिद्दीकी पर दूसरा आरोप भी

मेरठ के सरूरपुर थाने में भी बदर सिद्दीकी के खिलाफ एक और युवती को धर्म बदलवाकर शादी करने का मामला दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि वह युवती भी लापता है। अब जब प्रदेश भर में छांगुर बाबा गिरोह के जरिए धर्मांतरण का संगठित नेटवर्क सामने आ रहा है तो परिजनों को शक है कि बदर इसी गिरोह का हिस्सा है।

पुलिस और ATS कर रही तलाश

बदर सिद्दीकी इस समय फरार है। इस समय ATS और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। परिजनों का कहना है कि उन्हें सिर्फ अपनी बेटी की सलामती या सच्चाई जाननी है। युवती के भाई ने कहा, "मैंने अपनी बहन को कभी डरते नहीं देखा था। लेकिन मां ने बताया कि उस दिन वो खौफ में थी। अगर वो जिंदा है तो हम उसे ढूंढ निकालेंगे। अगर नहीं है तो सच जानना हमारा हक है।" युवती नोएडा के एक बड़े न्यूज चैनल में पद पर काम करती थी।

धर्मांतरण केस की गहराती जड़ें

जैसे-जैसे छांगुर बाबा केस की परतें खुल रही हैं। वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण की साजिशें और गहरी होती जा रही हैं। लव जिहाद, जबरन शादी और गायब होती युवतियों के केस एक-दूसरे से जुड़े प्रतीत हो रहे हैं।

क्या बदर सिद्दीकी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बदर सिद्दीकी किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह का हिस्सा है? क्या ये केवल दो मामलों तक सीमित है या इस तरह की घटनाएं और भी सामने आ सकती हैं? पुलिस इस दिशा में गहराई से जांच कर रही है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 21 July 2025, 9:56 AM IST