

प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के काछा गांव में चंगाई सभा की आड़ में चल रहे कथित धर्म परिवर्तन के प्रयासों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छह महीने से चल रही गतिविधियों की सूचना पर छापेमारी में 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं। मौके से धार्मिक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मौके पर पहुंची
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के काछा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन की गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गांव में छह माह से चल रही 'चंगाई सभा' के नाम पर धर्म परिवर्तन के प्रयासों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 7 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं।
Pratapgarh Video
6 माह से चल रही थी झाड़-फूंक की आड़ में धर्मांतरण की कोशिश, पुलिस की छापेमारी में भंडाफोड़, देखिए इस मामले में पुलिस ने क्या कहा#Conversion #Pratapgarh #UttarPradesh pic.twitter.com/0vkwRAw9PM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 21, 2025
गांव में झाड़-फूंक और प्रार्थना के नाम पर चल रहा था खेल
गांव में पिछले छह महीनों से झाड़-फूंक और चंगाई सभा के नाम पर लोगों को एकत्रित किया जा रहा था, जहां कथित रूप से ईसाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। स्थानीय निवासी मनीष दुबे की शिकायत पर यह मामला सामने आया, जिसने प्रशासन को गांव में चल रही इन गतिविधियों की जानकारी दी।
बरामद हुई धार्मिक पुस्तकें और प्रचार सामग्री
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ईसाई धार्मिक पुस्तकें, प्रचार सामग्री, पोस्टर और यीशु मसीह की तस्वीरें भी बरामद की हैं। इन वस्तुओं का उपयोग कथित रूप से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रभावित करने में किया जा रहा था।
पुलिस की लापरवाही सामने आई
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह रही कि छह महीने से चल रही गतिविधियों की भनक भी जेठवारा पुलिस को नहीं लग सकी। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र में खुफिया निगरानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
जेठवारा पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस गतिविधि के पीछे कोई बड़ा संगठित नेटवर्क है और क्या अन्य गांवों में भी इस तरह की सभाएं आयोजित हो रही हैं।
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
प्रतापगढ़ पुलिस ने बताया कि धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) समेत अन्य संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।