हिंदी
गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी दी गई है। बिहार से आए फोन कॉल में आरोपी ने गोली मारने की चेतावनी दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सांसद की सुरक्षा बढ़ाई गई है। आरोपी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी
Gorakhpur: गोरखपुर के चर्चित सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी का फ़ोन उनके निजी सचिव शिवम द्विवेदी के पास आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिहार के आरा ज़िले के जवनिया गाँव का निवासी अजय कुमार यादव बताया और सांसद को गोली मारने की धमकी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक़, आरोपी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूँगा। शिवम द्विवेदी ने जब उसे शांत करने की कोशिश की और समझाया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है, तो आरोपी और भड़क गया। उसने सांसद और उनके सहयोगियों के खिलाफ अपशब्द कहे और यह धमकी दी कि जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूँगा, मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है।
रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी
सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाले ने फोन पर धार्मिक टिप्पणी करते हुए भगवान श्रीराम और राम मंदिर निर्माण को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के उस विवादित बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाया जाना चाहिए था।”
UP Crime: गोरखपुर में अवैध रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
धमकी भरा फोन आने के बाद सांसद कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया। निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पवन दुबे ने तुरंत गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात की और मामले की शिकायत दर्ज कराई। ज्ञापन में उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मामला गंभीर होने के कारण इसे एंटी साइबर क्राइम सेल को सौंपने की तैयारी है। गोरखपुर पुलिस ने सांसद के कार्यक्रमों और आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
गोरखपुर: कुख्यात पशु तस्कर अनवर अंसारी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर
यह पहली बार नहीं है जब किसी जनप्रतिनिधि को फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई सांसदों और विधायकों को ऑनलाइन ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, रवि किशन जैसे लोकप्रिय चेहरों को इस तरह की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।