

महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक पर बंदर के हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है
बंदर का हमला
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक पर बंदर के हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना चौक वन रेंज गेट के सामने घटित हुई, जब सोएब खान नामक युवक पर एक हिंसक बंदर ने अचानक हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह साहस दिखाते हुए बंदर को वहां से भगाया, जिसके बाद सोएब के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना के बाद क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई लोगों पर यह बंदर हमला कर चुका है। कई बार बच्चों और महिलाओं को भी बंदर ने अपना निशाना बनाया है, लेकिन अब तक प्रशासन और वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासियों अजय, विशाल, शिवम्, पिंटू सहित कई लोगों ने बताया कि बंदर की गतिविधियाँ अब जानलेवा रूप ले चुकी हैं और यदि समय रहते इसे रोका नहीं गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस आक्रामक बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और जंगल में छोड़ा जाए, ताकि फिर किसी और व्यक्ति को इस तरह की पीड़ा न झेलनी पड़े।
हमलों से लोग दहशत में..
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, चौक बाजार और आसपास के इलाके में बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके हमलों से लोग दहशत में हैं। दुकानदार, राहगीर और स्कूली बच्चे तक अब खुले में चलने से डरने लगे हैं। लोगों को डर है कि किसी दिन यह बंदर किसी बच्चे पर बड़ा हमला न कर दे। इसके बावजूद वन विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
Varanasi Double Murder: मकान के लिए मचा नरसंहार! बेटे ने सिल-बट्टे से की पिता और बहन की निर्मम हत्या
भारत टेक्सटाइल मेला 2025: तीन दिन तक चलेगा मेगा इवेंट, वैश्विक व्यापार को मिलेगा नया आयाम
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर: दो युवतियां और युवक घायल, दो की हालत नाजुक