भारत टेक्सटाइल मेला 2025: तीन दिन तक चलेगा मेगा इवेंट, वैश्विक व्यापार को मिलेगा नया आयाम

भारत टेक्सटाइल मेला 2025 का आयोजन 10 से 12 जुलाई तक दिल्ली के प्रख्यात भारत मंडपम में किया जाएगा। इस मेले में चार प्रमुख ट्रेड शो यार्नेक्स, एफ एंड ए शो, अपैरल सोर्सिंग फेयर (ASF) और होमटेक्स एक साथ आयोजित किए जाएंगे। टेक्सटाइल क्षेत्र की विविधताओं को एक मंच पर लाने वाला यह मेला उद्योग जगत के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 July 2025, 2:42 PM IST
google-preferred

New Delhi : भारत के वस्त्र उद्योग को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से 10 जुलाई से 12 जुलाई तक दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में भारत टेक्सटाइल मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला चार प्रमुख टेक्सटाइल ट्रेड शो यार्नेक्स, एफ एंड ए शो, अपैरल सोर्सिंग फेयर और होमटेक्स को एक छत के नीचे लाएगा।

इस मेगा टेक्सटाइल इवेंट का उद्घाटन लेवी स्ट्रॉस प्राइवेट लिमिटेड की वीपी सोर्सिंग (भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका), निधि दुआ के कर-कमलों से किया जाएगा। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यूटाइम्स ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की सीनियर डायरेक्टर (मर्चेंडाइजिंग) जसवीन कौर भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

256 प्रदर्शक हिस्सा लेंगे

तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी 256 प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। ये सभी प्रदर्शक टेक्सटाइल इंडस्ट्री के विविध पहलुओं को दर्शाते हुए फाइबर से फिनिश्ड प्रोडक्ट तक की संपूर्ण श्रृंखला का प्रदर्शन करेंगे।

फैशन ट्रेंड्स की झलक

इस मेले की खास बात यह होगी कि यह टेक्सटाइल उद्योग में स्थिरता (Sustainability) और नवाचार (Innovation) पर विशेष जोर देगा। आधुनिक तकनीक, पर्यावरण-संवेदनशील उत्पादन तकनीकों और नवीनतम फैशन ट्रेंड्स की झलक यहां देखने को मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों को भी मिलेगा बल

टेक्सटाइल एंड फैशन इंडस्ट्री (TFI) द्वारा आयोजित इस मेले में वस्त्र निर्माताओं, डिजाइनरों, आपूर्तिकर्ताओं, निर्यातकों, खुदरा विक्रेताओं और खरीदारों के बीच नेटवर्किंग के लिए उत्कृष्ट अवसर मौजूद रहेंगे। इस आयोजन से न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों को भी बल मिलेगा।

माना जा रहा है कि इस टेक्सटाइल मेले से भारतीय वस्त्र उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। भारत में बने वस्त्रों की गुणवत्ता, डिज़ाइन और नवाचार की झलक इस मंच पर दुनिया के सामने प्रस्तुत की जाएगी।

इंडिया टेक्सटाइल फेयर (भारत टेक्स) क्या है?

इंडिया टेक्सटाइल फेयर, या एजेंसियों द्वारा ब्रांडेड "भारतटेक्स", भारत की सबसे बड़ी वैश्विक टेक्सटाइल प्रदर्शनी है। इसका आयोजन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के गठबंधन द्वारा किया जाता है और भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय द्वारा समर्थित है।

इवेंट

मुख्य कार्यक्रम 14-17 फरवरी 2025 को नवीनतम भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

कुछ सह-प्रदर्शनियाँ जैसे परिधान, मशीनरी, हस्तशिल्प आदि 12-15 फरवरी को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गईं।

Location : 

Published : 

No related posts found.