फतेहपुर में बंदरों का आतंक; खेतों और घरों में मचा रहे उत्पात, महिलाओं और बच्चों पर हमले से दहशत
फतेहपुर जनपद के मलवा क्षेत्र के बडौरी रेवाड़ी सहित कई गांवों में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर खेतों में पकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और छोटे-छोटे पौधों को नष्ट कर दे रहे हैं। इतना ही नहीं, घरों में घुसकर रखे खाद्य पदार्थों को भी बर्बाद कर देते हैं।