औरैया में बंदर ने उड़ाए 80 हजार, पेड़ से हुई नोटों की बारिश, तहसील परिसर में मची लूट
बिधूना तहसील परिसर औरैया में एक बंदर ने बाइक से रुपये से भरा बैग चुराकर पेड़ से नोटों की बारिश कर दी। इस दौरान लोगों ने रुपये लूटने शुरू कर दिए और किसान को 80 हजार में से केवल 52 हजार ही वापस मिले। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।