Maharajganj Langur Terror: फरेंदा में लंगूर का आतंक! ट्रैक्टर-ट्राली चालकों पर कर रहा हमला

महराजगंज के फरेंदा में इन दिनों लंगूरों का आतंंक लगातार बढ़ता जा रहा हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 June 2025, 8:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के फरेंदा क्षेत्र में इन दिनों एक लंगूर ने दहशत फैला रखी है।सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को वह निशाना बना रहा है। लंगूर अचानक वाहन पर चढ़कर हमला कर देता है, जिससे कई चालक घायल हो चुके हैं और काम के दौरान भय का माहौल बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह लंगूर पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है और विशेष रूप से सड़को पर वाले ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवरो के ऊपर कूदकर चालक को डराने या घायल करने की कोशिश करता है। कई बार वह ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़ लेता है, जिससे नियंत्रण खोने की भी नौबत आ जाती है।

लोगों ने की यह मांग

लंगूर के लगातार बढ़ते आतंक के बीच कस्बे के लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग कर रहे है कि इस लंगूर को जल्द से जल्द पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वन विभाग प्रशासन का पक्ष

वन विभाग के डिप्टी रेंजर अरुण सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है और एक टीम को लंगूर को पकड़ने के लिए भेजा गया है।

Location : 

Published :