बाराबंकी में बंदर भोज, सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ आयोजन

ज्येष्ठ माह के प्रथम शनिवार को जिले में विशेष बंदर भोज का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 17 May 2025, 5:27 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ज्येष्ठ माह के आते ही तरह-तरह के भंडारे आदि कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में आज ज्येष्ठ माह के प्रथम शनिवार को जिले में विशेष बंदर भोज का आयोजन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  विशेष बंदर भोज का आयोजन में बंदरों को भोजन कराया गया और इस दौरान सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन हुआ।

कस्बे स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर

बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील के सुमेरगंज कस्बे स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ माह के पहले शनिवार को विशेष बंदर पूआ भोज का आयोजन किया गया। डॉ. अशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में यह आयोजन था।

बंदर मंदिर परिसर में एकत्र

जानकारी के मुताबिक बता दें कि भोज से पहले डॉ.गुप्ता और उनकी टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर बंदरों को आमंत्रित किया। इस पर हजारों की संख्या में बंदर मंदिर परिसर में एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 4 बजे से हुई।

श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण

कार्यक्रम के बाद मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। बंदरों को पूआ खिलाने के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन अपने आप में अनूठा आयोजन है।

नागरिक और श्रद्धालु मौजूद

आपको बता दें की है 27 वा आयोजन है। जिसमें बंदरों को भोज कराया गया। हर वर्ष यह ज्येष्ठ माह में कराया जाता है। इस आयोजन के दौरान भारी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु मौजूद रहे जिन्होंने भोज के बाद प्रसाद ग्रहण किया।

क्या होता है बंदर भोज

जानकारी के मुताबिक,  बंदर भोज एक खास तरह का उत्सव या आयोजन होता है। इसमें बंदरों के बड़े पैमाने पर भोजन कराया जाता है। इसे हर वर्ष ज्येष्ठ माह में कराया जाता है।

Barabanki News: जेवर देने के बहाने बुलाकर किया ऐसा, खड़ा हो गया बखेड़ा, जानिए पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर: वैश्विक दौरा पर जाएगा भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, देखें डेलिगेशन में कौन-कौन नेता शामिल

गोरखपुर: उपनिरीक्षक राहुल मिश्रा सस्पेंड, भरोहिया गोली कांड में लापरवाही और संलिप्तता के आरोप पर कप्तान की कार्रवाई

बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल सफारी पर इस बीमारी का बड़ा खतरा! जारी हुई एडवाइजरी

 

Location : 

Published :