

बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
barabanki
बाराबंकी: बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट का कारण तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं करना बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ससुराल से किसी तरह जान बचाकर भागी लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ग्राम मवैय्या खुर्द गांव निवासी श्रवण कुमार मिश्र ने अपनी बेटी चांदनी का विवाह दो वर्ष पहले पड़ोस के गांव शाहपुर भक्तन निवासी शुभम तिवारी पुत्र रामकुमार के साथ किया था। पिता का आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही कम दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। इसके चलते वह छः माह पहले बेटी को मायके ले आया था।
तलाक के कागजात पर जबरन साइन कराने का प्रयास
चांदनी के ससुराल वालों ने तलाक के लिए न्यायालय की शरण ली है। ससुराल पक्ष ने मायके से मिले सोने-चांदी के आभूषण वापस देने के बहाने अपने घर बुलाया। चांदनी जेवर के लिए शाहपुर भक्तन गांव पहुंची। जहां उसके पति और ससुर आदि ने तलाक के कागजातों पर जबरन हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। ऐसे में मना करने पर धारदार हथियार से सभी लोगों ने हमला कर दिया।
गौरतलब है कि आज भी दहेज के लिए लोग मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत से बाज नहीं आते है। ऐसा पहला मामला नहीं है जब दहेज के लिए ये हाल किया गया हो। इस प्रकार के कई मामले आ चुके हैं जब विवाद का कारण दहेज होता है, और लोग इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं। इस प्रकार की हे रही घटना समाज और देश की सोचने का गंभीर विषय है।
Crime News: बरेली में अधेड़ महिला की निर्मम हत्या, पुलिस का परिजनों पर ही शक, जानिए पूरा मामला
बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल सफारी पर इस बीमारी का बड़ा खतरा! जारी हुई एडवाइजरी
गोरखपुर में AAP का हल्लाबोल: पाकिस्तान की कायराना हरकत और सीजफायर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन