

बरेली में एक 58 वर्षीय महिला पर धारदार हथियार वार कर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना पर पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली में महिला की निर्मम हत्या ( सोर्स - इंटरनेट )
बरेली: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नवदिया हरकिशन गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर रास्ते पर एक 58 वर्षीय महिला का लहूलुहान शव मिला। मृतका की पहचान रामप्यारी के रूप में हुई है। वह नवदिया हरकिशन गांव की निवासी थीं। ग्रामीणों ने जब सुबह करीब छह बजे उनका शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामप्यारी की हत्या धारदार हथियार से गले और सिर पर वार करके की गई है। जिस तरह से हमला किया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि हमलावर महिला को अच्छी तरह जानता था और उसने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है।
घटना के बाद मौके पर एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या के पीछे अपने ही परिवार के कुछ सदस्यों पर शक जाहिर किया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। परिवारिक विवाद, आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद जैसे पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है।
गांव वालों के अनुसार, रामप्यारी शांत स्वभाव की महिला थीं और किसी से खास विवाद नहीं था। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका अपने परिजनों के साथ मनमुटाव चल रहा था। इसी कारण शक की सुई परिवार के अंदर ही घूम रही है।
फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या गांव में ही की गई या महिला को बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया।
यह वारदात न सिर्फ परिवार के भीतर के तनाव को उजागर करती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर भी इशारा करती है। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे और दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। रामप्यारी की हत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और लोग घटना से भयभीत हैं।