

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां संपत्ति विवाद में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता और बहन को सिल-बट्टे से कूच-कूच कर हत्या कर दी।
जमीन के लिए बेटे ने किया पिता और बहन का कत्ल
Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में एक बुजुर्ग पिता और उनकी बेटी की ईंट और सिल-बट्टे से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई। आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि मृतक के बेटे और बहू पर ही है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की गहन जांच जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान 78 वर्षीय रूप चंद्र भारद्वाज और उनकी बेटी 50 वर्षीय शिवकुमारी के रूप में हुई है। रूप चंद्र भारद्वाज नगर निगम में जलकलकर्मी पद से रिटायर्ड थे, जबकि उनकी बेटी शिवकुमारी मूल रूप से गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं। वो अक्सर अपने पिता से मिलने वाराणसी आया करती थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार में लंबे समय से जमीन और मकान को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद कई बार कहासुनी और हाथापाई तक पहुंच चुका था। मंगलवार सुबह एक बार फिर विवाद ने तूल पकड़ा और राजेश भारद्वाज उर्फ राजू, जो रूप चंद्र का बेटा है, ने आपा खो दिया।
राजू ने पहले अपने पिता से झगड़ा किया और फिर ईंट, सिल-बट्टा और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई बहन शिवकुमारी पर भी बेरहमी से वार किया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वाराणसी में दो की निर्मम हत्या, पहुंची पुलिस (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, कैंट एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से खून से सने ईंट और लोहे की रॉड भी बरामद की है। आरोपी राजेश को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा पारिवारिक तनाव प्रतीत हो रहा है। आरोपी राजेश की मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के समय की सही स्थिति का पता चल सके।
प्रतापनगर कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग स्तब्ध हैं कि एक बेटा कैसे अपने पिता और बहन की इतनी बेरहमी से हत्या कर सकता है। पुलिस ने मृतकों के अन्य परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वाराणसी की यह दोहरी हत्या केवल पारिवारिक विवाद का मामला नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती संपत्ति की लालच और आपसी रिश्तों में दरार का भयावह रूप है। हालांकि, पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है।