गोरखपुर में “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान तेज, पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर महिलाओं को किया जागरूक

जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत शनिवार को पूरे जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद के सभी थानों पर नियुक्त मिशन शक्ति टीमों, पीआरवी व अन्य पुलिस बलों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर महिलाओं-बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।

गोरखपुर:  जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत शनिवार को पूरे जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन शक्ति के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त मिशन शक्ति टीमों, पीआरवी व अन्य पुलिस बलों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर महिलाओं-बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।

घर-घर जाकर लोगों को जागरूक

जानकारी के मुताबिक, अभियान के तहत पुलिस टीमों ने बाजारों, स्कूल-कॉलेजों, पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों, चौपालों और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। महिलाओं व किशोरियों को बताया गया कि शासन ने उनके हितों की रक्षा के लिए कई कड़े व प्रभावी कानून बनाए हैं, जिनके बारे में जानना और उनका प्रयोग करना जरूरी है। टीमों ने घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध कानून, बाल श्रम कानून और भारतीय दंड संहिता में महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध अपराधों से संबंधित धाराओं की विस्तार से जानकारी दी।

महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार

महिलाओं और बालिकाओं को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या संकट की स्थिति में तुरंत किस तरह मदद प्राप्त की जा सकती है। पुलिसकर्मियों ने महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, एम्बुलेंस 108, स्वास्थ्य सेवा 102, जनसुनवाई पोर्टल तथा स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से बताया। मोबाइल फोन में उपलब्ध पैनिक बटन व इमरजेंसी कॉल फीचर का现场 डेमो भी दिया गया।

Gorakhpur Fire News: फर्नीचर मार्केट में आग का कहर, लाखों रुपये जलकर राख; मची अफरा-तफरी

हिंसा या अपराध को बर्दाश्त

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने पंपलेट वितरित किए और लोगों को किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Gorakhpur News: टूटते रिश्ते को मिली नई जिंदगी, बबीता-गिरजेश फिर लौटे घर; जानें पूरा मामला

मिशन शक्ति के इस विशेष अभियान ने जनपद में सकारात्मक माहौल बनाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज की सक्रिय भागीदारी से ही महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण तैयार किया जा सकता है। गोरखपुर पुलिस का यह प्रयास महिला सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 30 November 2025, 6:15 PM IST