

यूपी के मिर्जापुर जिले में एक दूल्हन की अनोखी विदाई चर्चा का विषय बनी हुई है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मिर्जापुर में हेलिकॉप्टर से ससुराल आई दुल्हन
मिर्जापुर: जिले के अकसौली गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जब दूल्हा रोहित दूबे ने अपनी दुल्हन प्रिया तिवारी की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई, और देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दरअसल, दूल्हे की दादी का सपना था कि उनकी बहू हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचे, और रोहित ने अपनी दादी की इस इच्छा को पूरा करने लिए यह अनोखी विदाई करवाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दिलचस्प शादी समारोह सोमवार की रात बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ था। दुल्हन प्रिया, जो लालगंज के उसरी खमरिया गांव से हैं, उनकी विदाई मंगलवार को हेलिकॉप्टर से हुई। सुबह नौ बजे दूल्हा अपनी पत्नी को विदा कर घर के लिए निकला और हेलिकॉप्टर करीब नौ बजकर 30 मिनट पर दुल्हन को ससुराल लेकर पहुंचा।
दुल्हन प्रिया ने बातचीत में बताया, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं हेलिकॉप्टर से ससुराल आऊंगी। यह पल मेरे लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है। इसके अलावा, दूल्हे रोहित ने कहा, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं अपनी दादी की इच्छा पूरी कर सका। उनकी प्रेरणा से यह हुआ है। रोहित ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मिर्जापुर जिले में की थी और उच्च शिक्षा नोएडा से प्राप्त की है।
दुल्हन के पिता अनिल दूबे ने भी इस विशेष विदाई के बारे में कहते हुए कहा, यह मेरे बेटे की भी इच्छा थी कि विदाई हेलिकॉप्टर से कराई जाए। हम सबकी खुशियों का इस पल में समावेश हुआ है। इस आयोजन ने न केवल दूल्हा-दुल्हन के परिवार को खुशी दी, बल्कि पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
खास बात यह रही कि हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने और दुल्हन के ससुराल पहुंचने का नजारा देखने के लिए गांव के लोग उत्सुकता से एकत्रित हुए। यह न केवल एक साधारण शादी समारोह था, बल्कि यह एक यादगार अवसर था, जिसने परंपराओं और आधुनिकता भी देखने को मिला।
इस अनोखी विदाई ने साबित कर दिया कि शादी के समारोह में आज की युवा पीढ़ी ने पारंपरिक मान्यताओं को अपनाते हुए अपनी पसंद को भी शामिल किया है। यही कारण है कि मिर्जापुर जिले में यह विवाह समारोह न केवल दुल्हन और दूल्हा बल्कि उनके परिजनों और गांववासियों के लिए भी एक सुखद याद बन गया है।