DN Exclusive: नोएडा एक्सप्रेसवे पर दबकर हो रहा खनन, अवैध ट्रक देखकर पुलिस फेर लेती है मुंह

यह रिपोर्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के उस हिस्से की है जो सबसे अधिक निगरानी वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। यहां 24 घंटे पुलिस की सक्रियता बनी रहती है, फिर भी खुलेआम अवैध खनन से जुड़े ट्रक बेधड़क गुजरते देखे जा सकते हैं। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 October 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

Noida: उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जहां कहीं से भी अवैध खनन की शिकायत मिलती है, वहां तत्काल कार्रवाई की जाती है। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सरकार के इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।

यह रिपोर्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के उस हिस्से की है जो सबसे अधिक निगरानी वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। यहां 24 घंटे पुलिस की सक्रियता बनी रहती है, फिर भी खुलेआम अवैध खनन से जुड़े ट्रक बेधड़क गुजरते देखे जा सकते हैं।

Bihar Election 2025: एनडीए में पुराने दुश्मन बने दोस्त, जानें अब कितना दिलचस्प होगा मुकाबला?

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो नोएडा एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के सामने का है। इसमें दो ट्रक एक के पीछे एक चलते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों ट्रकों की पिछली नंबर प्लेटें गायब हैं, यानी ट्रकों की पहचान छिपाने की कोशिश की गई है।

घटना कैमरे में कैद

इस दौरान सड़क के किनारे नोएडा ट्रैफिक पुलिस का एक कर्मी खड़ा दिखाई देता है, जो इन ट्रकों को देखकर अनदेखा करता हुआ नजर आता है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि ट्रैफिक कर्मी ट्रकों की ओर देखकर अपना मुंह मोड़ लेता है, जिससे सवाल उठते हैं कि क्या पुलिस की मौन सहमति इस अवैध गतिविधि में शामिल है?

आसान नहीं रोहित शर्मा होना! अय्यर ने किया अपमान तो ‘हिटमैन’ ने दिया सम्मान, दिल छू लेने वाला VIDEO

क्या था ट्रकों में?

वीडियो में एक ट्रक पूरी तरह से रेत से भरा हुआ दिखाई देता है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि इसमें अवैध खनन से निकाली गई सामग्री लदी है। दोनों ट्रक एक साथ सेक्टर-37 की ओर से डीएनडी (दिल्ली) की दिशा में जाते नजर आते हैं।

ट्रैफिक डीसीपी का बयान

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने नोएडा ट्रैफिक डीसीपी से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वीडियो उन्हें प्राप्त हो गया है और मामले की जांच के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में केवल जांच की बात तक ही बात सीमित रहती है या फिर वास्तव में जिम्मेदार लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 13 October 2025, 3:35 PM IST