आसान नहीं रोहित शर्मा होना! अय्यर ने किया अपमान तो ‘हिटमैन’ ने दिया सम्मान, दिल छू लेने वाला VIDEO

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में उनका एक प्यारा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर का अवॉर्ड उठाकर टेबल पर रखा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 October 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ना केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी काफी लोकप्रिय हैं। लोग जितना उनके खेल को पसंद करते हैं, उतना ही उनका व्यवहार भी पसंद किया जाता है। एक बार फिर फैंस को रोहित शर्मा की तारीफ करने का मौका मिल गया है, जहां वह अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की एक गलती को सुधारते हुए नजर आए।

आसान नहीं रोहित शर्मा होना

दरअसल, हाल ही में CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में एक ऐसा मौका आया जब रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर द्वारा नीचे रखे गए अवॉर्ड को तुरंत उसे उठाकर टेबल पर रखते नजर आए। जिससे उनका बड़ा दिल सामने आ गया। इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया और साबित कर दिया कि रोहित शर्मा होना आसान नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की वापसी

रोहित शर्मा की यह वापसी कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात है। वह लंबे समय से टीम से बाहर थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज़ में रोहित की फिटनेस, तकनीक और अनुभव को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि रोहित 2027 के वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं, लेकिन यह उनके फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा।

श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा एक साथ

रोहित शर्मा के साथ इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी टीम की मिडिल ऑर्डर की मजबूती के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। रोहित की वापसी से टीम को अनुभव और संतुलन मिलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया की घरेलू परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित होगा। रोहित को उम्मीद है कि वे अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को जीत की ओर ले जाएंगे और खुद भी अपनी फिटनेस और प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह मजबूत करेंगे।

कप्तानी से हटाए गए रोहित

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने एक हैरान करने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को सौंप दी है। बीसीसीआई के इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हैं और बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस मामले पर रोहित ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह 15 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 October 2025, 3:16 PM IST