

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में उनका एक प्यारा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर का अवॉर्ड उठाकर टेबल पर रखा।
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर (Img: Internet)
Mumbai: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ना केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी काफी लोकप्रिय हैं। लोग जितना उनके खेल को पसंद करते हैं, उतना ही उनका व्यवहार भी पसंद किया जाता है। एक बार फिर फैंस को रोहित शर्मा की तारीफ करने का मौका मिल गया है, जहां वह अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की एक गलती को सुधारते हुए नजर आए।
दरअसल, हाल ही में CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में एक ऐसा मौका आया जब रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर द्वारा नीचे रखे गए अवॉर्ड को तुरंत उसे उठाकर टेबल पर रखते नजर आए। जिससे उनका बड़ा दिल सामने आ गया। इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया और साबित कर दिया कि रोहित शर्मा होना आसान नहीं है।
The award that Shreyas Iyer received, he placed it down on the floor, but as soon as Rohit Sharma noticed it, he immediately picked it up and placed it back on the table.🥹❤️
Rohit knows the true value of every award and trophy.🫡 pic.twitter.com/5CL6kQBXPr
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 12, 2025
रोहित शर्मा की यह वापसी कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात है। वह लंबे समय से टीम से बाहर थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज़ में रोहित की फिटनेस, तकनीक और अनुभव को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि रोहित 2027 के वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं, लेकिन यह उनके फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा।
रोहित शर्मा के साथ इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी टीम की मिडिल ऑर्डर की मजबूती के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। रोहित की वापसी से टीम को अनुभव और संतुलन मिलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया की घरेलू परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित होगा। रोहित को उम्मीद है कि वे अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को जीत की ओर ले जाएंगे और खुद भी अपनी फिटनेस और प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह मजबूत करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने एक हैरान करने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को सौंप दी है। बीसीसीआई के इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हैं और बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस मामले पर रोहित ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह 15 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे