खत्म हुई श्रेयस अय्यर की सजा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली बड़ी जिम्मेदारी, वनवास के बाद करेंगे राज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैचों की टीमों की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह नया एकदिवसीय कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर उप-कप्तान होंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 October 2025, 3:59 PM IST
google-preferred

Mumbai: सीनियर पुरुष चयन समिति ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय और पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की घोषणा के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई है, क्योंकि रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर की भी सजा खत्म हो गई है। उन्हें टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है।

श्रेयस अय्यर को मिली उप-कप्तानी

श्रेयस अय्यर को एकदिवसीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। मानों अब उनकी सजा खत्म हो गई है और अब वह वनवास काटने के बाद राज करने के लिए तैयार हैं। इस बार मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार और ध्रुव जुरैल को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल दोनों विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जडेजा को नहीं मिली जगह

हालांकि, इस बार रवींद्र जडेजा को एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली, जो फैंस के लिए एक बड़ा आश्चर्य रहा। क्योंकि, वह टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में सवाल ये भी है कि आखिर क्या वजह है कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है? जिसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।

हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हार्दिक पांड्या को न तो एकदिवसीय टीम में और न ही टी20 टीम में जगह मिली है। एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। हार्दिक चोट के कारण टीम से बाहर रहे, लेकिन उनके न होने से टीम के फिनिशर की भूमिका पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: टेस्ट के बाद ODI के भी कप्तान बने शुभमन गिल, रोहित शर्मा की लेंगे जगह

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

एकदिवसीय सीरीज -

  • पहला एकदिवसीय - 19 अक्टूबर
  • दूसरा एकदिवसीय - 23 अक्टूबर
  • तीसरा एकदिवसीय - 25 अक्टूबर

टी20 सीरीज -

  • पहला टी20 - 29 अक्टूबर
  • दूसरा टी20 - 31 अक्टूबर
  • तीसरा टी20 - 2 नवंबर
  • चौथा टी20 - 6 नवंबर
  • पांचवां टी20 - 8 नवंबर

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st Test: भारत के आगे कैरिबियाई टीम नतमस्तक, पहले टेस्ट में दी पारी और 140 रन से शिकस्त

भारत की टीमों की पूरी सूची

एकदिवसीय टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल चुने गए हैं। इस टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जतिश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर आदि खिलाड़ी शामिल हैं।

 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 4 October 2025, 3:59 PM IST