

IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले पर पहले दिन से पकड़ बना रखी थी, जिसके बाद अब टीम को महज ढाई दिन में ही दमदार जीत हासिल हो गई है।
टीम इंडिया (Img: BCCI-X)
Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाल मचा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से करारी मात देकर बड़ी जीत दर्ज कर ली है।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की कमाल की गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपनी दूसरी पारी में भी पूरी तरह फेल नजर आए। जिसकी वजह से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन से ही भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत दिखाई दे रही थी। जिसका नतीजा ये निकला कि ये टेस्ट मुकाबला केवल ढाई दिन ही चल पाया और भारत को शानदार जीत हासिल हुई।
Hugs and smiles all around 😊#TeamIndia celebrate a magnificent victory in Ahmedabad and take a 1-0 lead in the series 👏
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/22q4aUUhqp
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
अहमदाबाद के मैदान पर भारतीय टीम के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया है। कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी उन्हें घुटने के बल ले आए। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत खराब की।
वहीं, अहमदाबाद में मोहम्मद सिराज ने दोनों ही पारी में वेस्टइंडीज को काफी परेशान किया। उन्होंने दूसरी पारी ने तीन विकेट लिए। जबकि कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पहली पारी में भी उन्होंने कुछ कमाल नहीं दिखाया और ना ही दूसरी पारी में वह कुछ अलग कर पाए। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 38 रन एलिक अथानाजे ने बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने खेल के दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी की है। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी से भारत को 286 रनों की मजबूत बढ़त दिलाई थी। जिसके बाद तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही भारत ने पारी घोषित कर दी थी। जिसका नतीजा ये निकला की वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा।