

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में भारतीय टीम और भी बढ़त बनाने की कोशिश में रहेगी। वेस्टइंडीज पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज पर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है। आधी टीम पवेलियन पहुंच गई है। रवींद्र जडेजा कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत ने 237 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाने लगी है। टीम का तीसरा विकेट ब्रेंडन किंग के रूप में गिर गया है। जडेजा ने उनका शिकार किया है। वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 35 रन हो गया है।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट लिया। जॉन कैंपबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन साई सुदर्शन ने कैच लपक लिया। जॉन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वेस्टइंडीज का पहला विकेट तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में गिरा है। उन्हें सिराज ने 8 रन पर पवेलियन पहुंचा दिया है। 8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 16 रन है।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले ही अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाकर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जडेजा 104 और वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर क्रीज पर थे। हालांकि, भारत ने आगे नहीं खेलने का फैसला किया और अपनी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी अब तीसरे दिन शुरू होगी।
तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, जोहान लेन, जायडन सील्स।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला पूरी तरह भारत की पकड़ में नजर आ रहा है। अब तक टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। रवींद्र जडेजा 100 रन और वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। अभी भी टीम इंडिया के हाथ में 5 विकेट हैं, ऐसे में भारत आज के खेल में और भी बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।