

भारत ने दूसरे दिन का खेल 5 विकेट खोकर 448 रन बनाकर खत्म किया। भारत की पहली पारी में 286 रन की मजबूत बढ़त बन गई। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। केएल राहुल और शुभमन गिल ने भी अहम पारियां खेलीं।
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा (Img: BCCI-X)
Ahmedabad: भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल 5 विकेट खोकर 448 रन बनाकर खत्म किया। रवींद्र जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि वाशिंगटन सुंदर भी क्रीज पर टिके हुए थे। इससे पहले, वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 162 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में भारत की पहली पारी में कुल बढ़त 286 रन हो गई है। यह भारत के लिए शानदार स्थिति है और टीम ने अच्छी पकड़ बना ली है।
दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 121/2 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शुभमन गिल ने अपने घरेलू टेस्ट कप्तानी के पहले मैच में 50 रन बनाकर आउट होकर 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। गिल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए, जिन्होंने अपने पहले घरेलू टेस्ट में अर्धशतक लगाया। उन्होंने यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ साझा किया।
That's Stumps on Day 2!
1⃣0⃣0⃣s from KL Rahul, Dhruv Jurel, and Ravindra Jadeja ✅#TeamIndia with a massive lead of 286 runs 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cyPiBC6V4I
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
केएल राहुल ने दूसरे दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190 गेंदों पर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह उनके लिए खास था क्योंकि उन्होंने करीब 9 साल बाद घरेलू टेस्ट में शतक लगाया। राहुल और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गिल ने 100 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
Hundreds galore 💯
KL Rahul's 1⃣0⃣0⃣, Dhruv Jurel's 1⃣2⃣5⃣, and Ravindra Jadeja's 1⃣0⃣4⃣* leads #TeamIndia's charge!#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul | @dhruvjurel21 | @imjadeja pic.twitter.com/CProc5qzcL
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
गिल और राहुल के आउट होने के बाद, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने क्रीज संभाली। दोनों ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 206 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 400 के पार पहुंचाया। जुरेल ने अंतिम सत्र में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने 210 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के लगाकर 125 रन बनाए।
2025 भारतीय क्रिकेट के लिए खास रहा है क्योंकि इस साल अलग-अलग मैचों में एक पारी में तीन शतक भारत के बल्लेबाजों ने जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक बनाए। मैनचेस्टर में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े। वहीं, अहमदाबाद में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से तीन शतक बनाकर इस सूची में अपना नाम जोड़ा।