

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने घरेलू मैदान पर कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। न्होंने सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।
शुभमन गिल (Img: BCCI-X)
Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मैच का दूसरा दिन 3 अक्टूबर को खेला गया, जिसमें शुभमन गिल और केएल राहुल की पारियों ने खास आकर्षण बटोर लिया।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने घरेलू धरती पर कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पहले सत्र में ही 100 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 5 शानदार चौके शामिल थे। हालांकि वे अपनी पारी को शतक में नहीं बदल पाए और 50 रन बनाकर आउट हो गए।
𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜
Captain Shubman Gill raises 8th Test fifty 👌
Relive his classy knock ⬇️#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
शुभमन गिल ने इस पारी के साथ ही भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही घरेलू धरती पर कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में 205 रन बनाए थे। तब से अब तक कोई भी भारतीय कप्तान अपने घरेलू डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक या उससे अधिक नहीं बना सका था। गिल इस दुर्लभ सूची में शामिल होने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
दूसरी ओर, केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह अर्धशतक पर नाबाद थे। दूसरे दिन खेल शुरू होते ही उन्होंने अपने संयम और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया और 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। राहुल की यह पारी भारत को मजबूत स्थिति में ले जाने में बेहद अहम रही।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 44.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जवाब में, भारत ने दूसरे दिन तक 99.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ध्रुव जुरेल 74 और रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर नाबाद हैं।