

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। इस शतक के साथ राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए कुल 6 शतक पूरे कर लिए हैं।
केएल राहुल ने तोड़ा विराट और रोहित का रिकॉर्ड (Img: Internet)
Ahmedabad: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में राहुल ने 197 गेंदों पर 100 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। हालांकि, शतक के बाद वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और आउट हो गए, लेकिन तब तक वह कई विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर आगे निकल चुके हैं।
केएल राहुल की इस शतकीय पारी ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया है। इस शतक के साथ राहुल के अब WTC में कुल 6 शतक हो गए हैं, जबकि विराट कोहली अब उनके पीछे रह गए हैं जिनके नाम WTC में 5 शतक हैं। यह उपलब्धि राहुल की टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता और लय को दर्शाती है।
WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं।
📸📸
A special knock calls for a special celebration 😍
Describe KL Rahul's knock so far 👇
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/yX2OK3TVno
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
केएल राहुल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की उन्होंने टेस्ट ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा से ज्यादा शतक लगा लिए हैं। राहुल ने अब तक ओपनर के रूप में 10 टेस्ट शतक जड़े हैं, जबकि रोहित के नाम 9 शतक हैं।
मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में मज़बूत स्थिति बना ली है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। पूरी टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई।
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने मिलकर 7 विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। इसके जवाब में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है और अब मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बनाता दिख रहा है।