

केएल राहुल ने 2025 में जबरदस्त फॉर्म के साथ नया मुकाम हासिल किया है। अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
केएल राहुल (Img: BCCI-X)
Ahmedabad: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म में हैं। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया। राहुल अब साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने इस दौड़ में इंग्लैंड के बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है।
इस साल केएल राहुल ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 13 पारियों में कुल 612 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.91 रहा है। इस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। उनके इस निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें न केवल भारतीय टीम का अहम स्तंभ बना दिया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उन्हें शीर्ष सलामी बल्लेबाजों की सूची में ला खड़ा किया है।
📸📸
A special knock calls for a special celebration 😍
Describe KL Rahul's knock so far 👇
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/yX2OK3TVno
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
बेन डकेट, जो 6 मैचों में 602 रन बनाकर शीर्ष पर थे, अब राहुल से पीछे रह गए हैं। डकेट का औसत 60.20 रहा है, लेकिन राहुल ने एक अतिरिक्त पारी खेलकर उनसे यह स्थान छीन लिया।
अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल की पारी भारत के लिए काफी निर्णायक रही। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में न सिर्फ टीम को स्थिरता दी, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया। राहुल की यह पारी इस मायने में भी अहम रही कि उन्होंने व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी यह बल्लेबाजी एक बार फिर यह साबित करती है कि वे भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज हैं। वह 197 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल के साथ-साथ भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन भी इस साल काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 479 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। जायसवाल की तकनीक और आक्रामक शैली भारत को भविष्य में एक मजबूत सलामी जोड़ी देने का संकेत देती है।
राहुल का यह रिकॉर्ड किसी एक सीजन का नतीजा नहीं है, बल्कि उनके वर्षों से चले आ रहे निरंतर प्रदर्शन का परिणाम है। 2017 में भी उन्होंने 14 पारियों में 633 रन बनाए थे, और 2025 में वे एक बार फिर उस आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि वे भारतीय क्रिकेट में लम्बे समय तक अपना प्रभाव छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।