

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के पुरुष टीमों के बीच हाथ मिलाने से परहेज किया गया था, और आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भी ऐसा ही माहौल रहने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर बवाल मच सकता है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Colombo: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच हुए मुकाबलों में एक नया ट्रेंड देखने को मिला। बीते तीन रविवारों में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुए, जहां खिलाड़ियों ने मैच से पहले और बाद में एक-दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया। अब जानकारी मिल रही है कि पुरुष टीम की तरह महिला टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाएगी।
खासकर तब जब सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तान के सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से मना कर दिया। इसके बाद मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी। यह सिलसिला सुपर फोर राउंड और फिर फाइनल में भी जारी रहा। इस पूरे मामले पर एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बोर्ड भारत सरकार की नीति के अनुसार ही चलेगा।
अधिकारी ने कहा कि पुरुष टीम की तरह महिला टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाएगी। टॉस के दौरान कोई हाथ मिलाना या मैच रेफरी के साथ फोटोग्राफी नहीं होगी, और न ही खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे। इसका सीधा मतलब है कि महिला टीम भी वही रुख अपनाएगी जो पुरुष टीम ने अपनाया था।
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान अपनी सभी ग्रुप स्टेज और नॉकआउट मैच इसी मैदान पर खेलेगा, और अगर वह फाइनल तक पहुंचता है, तो खिताबी मैच भी यहीं होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
इस मैच को लेकर सिर्फ खेल नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के आपसी व्यवहार को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना टॉस के बाद एक-दूसरे से बात करेंगी या नहीं, और क्या हाथ मिलाने जैसी पारंपरिक चीजें इस बार भी नजरअंदाज की जाएंगी।
भारतीय महिला टीम ने विश्व कप की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया। बारिश के कारण यह मैच 47 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 211 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।