IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज पर बढ़त बनाने की कोशिश में भारत, क्या दिखेगा बल्लेबाजों का दबदबा?

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबला का आज दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज के मैच में भारत वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश में रहेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 October 2025, 9:36 AM IST
google-preferred

Ahmedabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेला जा रहा है। मुकाबला का पहला दिन पूरी तरह से भारत के कब्जे में नजर आया है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इतना ही नहीं, वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई और अब वह मेहमान टीम से केवल 41 रन दूर हैं।

बड़ी बढ़त पर नजर

दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की नजर वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त बनाने पर रहेगी। फिलहाल भारत के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है, जबकि गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत के गिरे दो विकेट

भारत के सलामी बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल ने भारत को शुरुआत तो अच्छी दी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 54 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि साई सुदर्शन एक बार फिर फ्लॉप हो गए। वह 19 गेंदों में 7 रन बनाकर पेवलियन लौट गए।

सिराज और बुमराह ने ढाया कहर

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पहले दिन के खेल में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने वेस्टइंडीज पर प्रहार करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने का काम किया। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह की शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।

मजबूत स्थिति में भारत

इस मुकाबले में अब तक भारतीय टीम पूरी तरह मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। अब तक खेल में भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार खेल दिया है। हालांकि, आज केवल मुकाबले का दूसरा दिन है, ऐसे में मैच किसी के तरफ भी झुक सकता है, लेकिन अब तक टीम इंडिया काफी शानदार दिखाई दी है।

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

भारत- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज- तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानासे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), कप्तान रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लिन और जेडन सील्स।

 

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 3 October 2025, 9:36 AM IST