Meerut News: मेरठ में बड़ा कांड, हत्या या आत्महत्या को लेकर बवाल, जानें पूरा मामला

मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां सुबह गांव गेसूपुर राली चौहान मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में गोली लगा हुआ शव पड़ा मिला। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 30 May 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

मेरठ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां  शुक्रवार की सुबह  गांव गेसूपुर राली चौहान मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में गोली लगा हुआ शव पड़ा मिला। वहीं शव के पास से स्कूटी ओर एक तमंचा ओर दो मोबाइल पड़े मिले । सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक तुषार के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। साथ ही तमंचे  मोबाइल व स्कूटी दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचा दिया है। घटना की सूचना के बाद मैडिकल गढ़ रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  मृतक को लेकर परिजनों ने हत्या का  बड़ा आरोप लगाया है। जिसे लेकर घंटो तक सड़क पर जाम लगाया रखा। मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया और जाम को खुलवाया। साथ ही इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि  मृतक तुषार खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह गांव गेसूपुर राली चौहान मार्ग पर सराया काफीपुर के रहने वाले 25 वर्षीय तुषार पुत्र संजय का शव गोली लगा हुआ पड़ा मिला। शव के पास एक स्कूटी ओर एक तमंचा ओर दो मोबाइल पड़े मिले। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली एक लड़की के परिजनों ने तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा था। जिससे सम्बन्ध में मुकदमा चल रहा है। कल लड़की के परिजनों ने उनके घर पर आकर परिवार वालों के साथ मारपीट करी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, तुषार के परिजनों ने लड़की पक्ष पर तुषार की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर करीब दो घंटे परिजनों ने जाम लगाया रखा। इस घटना को लेकर  मृतक परिजनों का कहना है कि  मृतक की हत्या  की गई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक तुषाक ने तमंचे  से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक तुषार के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। साथ ही तमंचे  मोबाइल व स्कूटी दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचा दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे  मामले को लेकर गहन जांच कर रही है।

 

 

Location : 

Published :