

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक गांव आग की चपेट में आकर खाक हो गया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखीमपुर अग्निकांड (सोर्स- इंटरनेट)
लखीमपुरः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर छा गया है, जिसके चलते कई जिलों में आग की घटना की सामने आ रही है। ऐसे में यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में भयानक आग हादसा हुआ है जिसमें एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई।
अचानक लगी आग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात लखीमपुर के इसानगर थाना क्षेत्र बीरसिंहपुर गांव में हुआ है, जहां अचानक एक घर में आग लग गई जिसमें पांच साल की बच्ची की जलकर मौत हो गई।
हादसे में दस घर और जले
यही नहीं, इस हादसे में दस और घर जलकर खाक हो गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई।
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात अचानक ईसानगर के बीरसिंहपुर गांव में आग लग गई, जिसके बाद तेजी से आगे की लपटे उठने लगी। यह घटना तब हुई जब पूरा गांव नींद में था। जब तक लोग घटना को लेकर कुछ कर पाते, आग ने अपना कमाल कर दिया था।
आग में झुलसी पांच साल की बच्ची
इस घटना के दौरान एक घर में पांच साल की बच्ची सो रही थी, जो आग में बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची का नाम नेहा बताया जा रहा है, नेहा के पिता रामस्वरूप और मां को थोड़ी देर बाद याद आया कि उनकी बच्ची घर के अंदर ही फंस गई है। दरअसल, यह आग की लपटे रामस्वरूप के घर से ही शुरू हुई थी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा बच्ची का शव
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पहुंची और बचाव अभियान में जुट गई। इस दौरान ईसानगर एसएचओ देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बचाव कार्य किया गया। हालांकि पुलिस ने नेहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में मचा कोहरम
फिलहाल अभी तक पता नहीं चला है कि आग किस कारण लगी है, दमकल टीम इसकी जांच कर रही है। अभी गांव में कोहरम मचा हुआ है और वहीं, पुलिस ग्रामीणों को शांत करवाकर मामले की जांच कर रही है