Kanpur News: किदवई नगर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर में देखते ही देखते सात दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 May 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

कानपुर: कानपुर के किदवई नगर स्थित चालीस दुकान बाजार में रविवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने देखते ही देखते सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है, जब स्थानीय लोग मार्निंग वॉक पर निकले थे और उन्होंने ट्रांसफार्मर के पास स्थित दुकान से लपटें उठते हुए देखी। इसके बाद तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आग की शुरुआत ट्रांसफार्मर के पास स्थित जितेंद्र की दुकान से हुई। जो फुटपाथ पर टट्टर से बनी थी। जितेंद्र के अलावा अन्य दुकानदारों में श्याम, रोहित, संजीवन और मोनू शामिल हैं, जिनकी दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। इन दुकानों में पूजा सामग्री, मिट्टी के बर्तन और प्लास्टिक के सामान बिकते थे और आग लगने के बाद यह सभी सामान जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों के आने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, क्योंकि प्लास्टिक के सामान से आग तेजी से फैल रही थी।

दमकल विभाग ने की कड़ी मेहनत

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि आग बहुत तेजी से फैल रही थी, लेकिन शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और दमकल विभाग ने अग्नि से हुई संपत्ति के नुकसान का मूल्यांकन शुरू कर दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि नुकसान भारी है।

शॉर्ट सर्किट का कारण बताया

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली थी, जिससे आग लगी। चिंगारी के कारण पहले जितेंद्र की दुकान में आग लगी और फिर धीरे-धीरे आसपास की अन्य दुकानों में फैल गई। दमकल विभाग ने आग की लपटों को बुझाने के बाद पूरे क्षेत्र का जायजा लिया और अब शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण माना जा रहा है।

दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान

इस घटना में जिन दुकानदारों का सामान जलकर राख हुआ, उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग और व्यापारी इस हादसे से शोकाकुल हैं लेकिन वे राहत की बात मानते हैं कि आग के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके पीछे की पूरी कहानी सामने लाने का प्रयास करेंगे।

Location : 

Published :