आजमगढ़ में तंत्र-मंत्र के बहकावे में विवाहिता की हत्या, तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ के पहलवानपुर गांव में तांत्रिक चंदू राम ने विवाहिता अनुराधा यादव को जादू-टोने के बहाने बहला-फुसला कर मार डाला। आरोपी तांत्रिक घटना के बाद पुलिस में खुद हाजिर हुआ।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 July 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक ने विवाहिता महिला की जान ले ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अनुराधा यादव उम्र 35 वर्षीय की शादी जिले के नैपूरा किशुनदासपुर में 2014 को हुई थी, उसका पति हरियाणा में रहकर नौकरी करता है। बताया जा रहा कि विवाहिता को शादी के बाद से बच्चा नहीं हो रहा था, वह दो माह पूर्व अपने मायके पहलवानपुर आई थी।, जिसके बाद यह सारी घटना घटी।

ये है पूरा मामला
बता दें कि आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलवानपुर गांव की शादीशुदा महिला मायके में रह रही थी और उसी गांव के ही एक तांत्रिक चंदू राम के अंधविश्वास का शिकार बन गई। तांत्रिक ने बहला फुसलाकर जादू टोना से सब ठीक कर देने के झांसे दिया और महिला उसकी बातों में आ गई। कल बीते देर शाम अनुराधा अपनी मां के साथ पड़ोस में ही तांत्रिक के घर गई। आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक चंदू राम ने अनुराधा की मां को पहले कुछ खिला दिया, जिसके चलते उसे चक्कर आ गया।

तंत्र-मंत्र के चक्कर में ली महिला की जान
वहीं रात्रि में तांत्रिक ने अनुराधा की तंत्र-मंत्र के चक्कर में जान ले ली। बताया जा रहा की उस दौरान तांत्रिक उस विवाहिता महिला को अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया तो वह वापस लेकर आया और घर के पास मंदिर के निकट उसका शव रख दिया। जब तांत्रिक ने ग्रामीणों की भीड़ देखी तो वह वहां से फरार हो गया और कंधरापुर थाने में जाकर हाजिर हो गया।

पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। वहीं परिजन गांव के मंदिर के पास डेड बॉडी रखी गई की सूचना पुलिस को दी, जहां जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने कार्रवाई को लेकर अड़े रहे।

परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि उसका गला दबाकर मारा गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी और पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। सुबह पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस आजमगढ़ भेज दिया। फिलहाल पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Location : 

Published :