Hapur News: बिना तलाक दिए किया दूसरा विवाह, बीवी को 12 साल बाद दिया धोखा

महिला की शादी 16 अप्रैल 2012 को दिल्ली के कृष्णा नगर के खुरैजी खास निवासी वसीम से हुई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 June 2025, 2:06 PM IST
google-preferred

हापुड़: जिले के असौड़ा गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा है कि अगर उसको इंसाफ नहीं मिला वह कुछ गलत कदम उठा लेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला की शादी 16 अप्रैल 2012 को दिल्ली के कृष्णा नगर के खुरैजी खास निवासी वसीम से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों का रवैया बदल गया। महिला का आरोप है कि उसके पति वसीम और सास द्वारा उसे मानसिक के साथ शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उससे अक्सर खाने को लेकर ताना मारा जाता था, दहेज की मांग की जाती थी और शराब के नशे में पति वसीम उसके साथ मारपीट करता था।

फिर किया साफ इंकार

पीड़िता ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को वसीम ने एक बार फिर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके अंगूठे में गंभीर चोट आई। इस घटना के बाद पीड़िता का भाई उसे मायके ले गया। इसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से उसे वापस लाने की कोई कोशिश नहीं की गई। जब पीड़िता के परिजनों ने खुद संपर्क करने की कोशिश की तो ससुराल वालों ने उसे वापस लाने से साफ इंकार कर दिया।

चुपचाप दूसरी शादी कर ली

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना कोई सूचना दिए और बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली। महिला का कहना है कि कई वर्षों तक संतान न होने के कारण ससुराल पक्ष अक्सर दूसरी शादी की बात करता था, लेकिन पति द्वारा चुपचाप दूसरी शादी करना उसके साथ विश्वासघात है।

पुलिस का बयान

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके के क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 1 June 2025, 2:06 PM IST