कानपुर में नशीली दवाओं का बड़ा भंडाफोड़, औषधि विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई

शहर में नकली और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ औषधि विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को औषधि निरीक्षकों को बड़ी सफलता मिली जब बिरहाना रोड स्थित केएन फार्मा में गुजरात की दवा कंपनी की नारकोटिक्स दवाओं का भारी भंडारण पकड़ा गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 October 2025, 8:58 PM IST
google-preferred

कानपुर: शहर में नकली और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ औषधि विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को औषधि निरीक्षकों को बड़ी सफलता मिली जब बिरहाना रोड स्थित केएन फार्मा में गुजरात की दवा कंपनी की नारकोटिक्स दवाओं का भारी भंडारण पकड़ा गया।

10 लाख से अधिक की नशीली दवाएं सील

औषधि निरीक्षक रेखा सचान ने जांच के दौरान फर्म में 10 लाख 12 हजार रुपये से अधिक की संदिग्ध दवाएं बरामद कीं। इन दवाओं में Fensipic-T Syrup, Ultrasent Tablet और Kalampic Tablet शामिल हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है। दवाओं के सैंपल वाराणसी स्थित क्षेत्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।

देवरिया में बड़ी चोरी: सुरौली गांव के दो घरों को बनाया निशाना, नशीला स्प्रे छिड़क लाखों का माल उड़ाया

फर्म की खरीद-बिक्री पर पूर्ण रोक

भारी मात्रा में स्टॉक और ब्रांड की वैधता को लेकर संदेह के चलते केएन फार्मा की क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। विभाग यह जांच कर रहा है कि क्या दवाएं असली हैं या नकली, और क्या इनका उपयोग नशे के रूप में हो रहा था।

शहरभर में लगातार छापेमारी जारी

इस कार्रवाई से पहले 7 अक्टूबर को लुधियाना नारकोटिक्स टास्क टीम के साथ नील वाली गली, बिरहाना रोड पर छापा मारा गया था। इसके बाद से औषधि विभाग हर दिन ताबड़तोड़ छापे मार रहा है।

बुधवार को भी विभाग ने  ओमपुरवा, लालबंगला, आवास विकास केशवपुरम, अर्रा, ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी की। इन सभी जगहों पर भी संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए गए और संबंधित मेडिकल स्टोर या फर्म की खरीद-बिक्री रोक दी गई।

UP Crime: कन्नौज में दिनदहाड़े मां बेटी को नशीला पदार्थ सुघाकर लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त रुख

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और सहायक आयुक्त, औषधि, कानपुर मंडल के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि नशीली दवाओं का कारोबार शहर में पूरी तरह से बंद हो। औषधि निरीक्षक रेखा सचान ने कहा कि यह कार्रवाई अभियान रूप में जारी रहेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 17 October 2025, 8:58 PM IST