देवरिया में बड़ी चोरी: सुरौली गांव के दो घरों को बनाया निशाना, नशीला स्प्रे छिड़क लाखों का माल उड़ाया

देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई में चोरों का आतंक देखा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 May 2025, 8:13 AM IST
google-preferred

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी में देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई में चोरों का आतंक देखा गया। सोमवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से दो घरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के पीछे की खिड़की का लोहे का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नशीला स्प्रे छिड़क कर परिवार के सभी सदस्यों को बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने आराम से घर की तलाशी ली और लाखों रुपये के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ितों में तिवई गांव निवासी धर्मराज यादव और रामकृपाल यादव शामिल हैं, जिनके घर गांव में अलग-अलग जगहों पर हैं। चोरों ने दोनों घरों में लगभग एक ही तरीका अपनाया- पीछे से खिड़की की ग्रिल तोड़ी और परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ छिड़ककर बेहोश कर दिया।

चोरों ने धर्मराज यादव के घर में रखी दो अलमारियों के लॉकर तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वहीं रामकृपाल यादव के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह परिवार के लोग जागे और बिखरा सामान देखकर दंग रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमान श्रीवास्तव ने पीड़ितों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि सुरागों की जांच की जा सके।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि घटना को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। इस वारदात ने एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 28 May 2025, 8:13 AM IST

Related News

No related posts found.