

सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके अंतर्गत कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
IAS अफसरों का तबादला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में कुल 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर राजधानी लखनऊ और कई अन्य जिलों के प्रमुख अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वाराणसी, आजमगढ़, झांसी, गाजीपुर सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है।
वाराणसी मंडल के आयुक्त रहे कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, एस. राज लिंगम, जो अब तक वाराणसी के जिलाधिकारी थे, उन्हें प्रमोट कर मंडलायुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को हटाकर उन्हें विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अब गौरव कुमार को लखनऊ नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
हापुड़ की जिलाधिकारी रहीं प्रेरणा शर्मा को 'सूडा' (SUDA) का नया निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह अब अभिषेक पांडे हापुड़ के नए जिलाधिकारी होंगे।
आईएएस लक्कू वेंकटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार हटा लिया गया है। अब इन दोनों पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी अमित गुप्ता को सौंप दी गई है, जो वर्तमान में स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के प्रमुख सचिव हैं।
पूर्व सूचना निदेशक शिशिर को अब विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) और निर्यात प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, भदोही के पूर्व जिलाधिकारी विशाल सिंह को नया सूचना एवं संस्कृति निदेशक नियुक्त किया गया है। भदोही में अब शैलेश कुमार डीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे।