हिंदी
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस ने एक और सफलता हासिल करते हुए न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में वांछित और वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस ने एक और सफलता हासिल करते हुए न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के कुशल नेतृत्व में की गई।
13 जनवरी 2026 को थाना कुरावली पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त शिवा पुत्र सकरूलाल, निवासी ग्राम सिरसा, थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी, उम्र लगभग 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 15/26 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसके चलते उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
पुलिस को अभियुक्त के बारे में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Mainpuri Crime: भूमाफियाओं ने छीनी ग्राम सभा की जमीन, प्रशासन से मदद की उम्मीद
इस सफल गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुरावली श्री ललित भारती, उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल, हेड कांस्टेबल 191 सुरेश चन्द्र तथा कांस्टेबल 658 प्रवीण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की सतर्कता और सक्रियता के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में वांछित और वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी अपराधी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Mainpuri Crime: करहल थाना क्षेत्र में परिवार को जान का खतरा, पीड़ित ने मांगी प्रशासन से सुरक्षा
कुरावली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम जनता में कानून के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।