मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने दिया किसानों को तोहफा, नौ गांवों को मिलेगी जल्द ये सौगात

सांसद डिंपल यादव की पहल पर सांसद निधि विकास योजना के तहत इन कार्यों को मंजूरी मिली है। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के प्रस्ताव दिए गए थे, जिन्हें अब स्वीकृति मिल गई है। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 January 2026, 9:48 AM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के ग्रामीण इलाकों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। सांसद निधि से एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नौ गांवों में सीसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी और वर्षों पुरानी सड़क समस्याओं से निजात मिलेगी।

ग्रामीण अंचल और बेवर क्षेत्र के गांव बमिया में सीसी सड़क और नाली निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव संसापुर, रघुनाथन रोड और पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में भी सीसी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इन सभी सड़कों के निर्माण पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।

Dimple Yadav Gorakhpur Visit: सपा सांसद डिंपल यादव पहुंची गोरखपुर

डिंपल यादव की पहल

सांसद डिंपल यादव की पहल पर सांसद निधि विकास योजना के तहत इन कार्यों को मंजूरी मिली है। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के प्रस्ताव दिए गए थे, जिन्हें अब स्वीकृति मिल गई है। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

ग्रामीणों को राहत

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से गांव के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। बरसात के समय कीचड़ और आवागमन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

Dimple Yadav की दरियादिली का Video Viral, देखिए कैसे की घायल की मदद

फरवरी से शुरू हो सकता है कार्य

जानकारी के मुताबिक, तहसील क्षेत्र के छह गांवों में सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य फरवरी माह से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इन कार्यों की निगरानी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा की जाएगी, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

इसके अलावा एमएलसी जासमीर अंसारी की निधि से करहल क्षेत्र के गांव मढ़ापुर में बारात घर का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 10 January 2026, 9:48 AM IST

Advertisement
Advertisement