

डिंपल यादव अपनी दयालुता का उदाहरण पेश करते हुए एक घायल की मदद की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव अपनी सौम्यता के साथ-साथ अपने सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिये भी जानी जातीं है। डिंपल यादव ने एक बार फिर अपनी उदारता और दयालुता का एक और आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डिंपल यादव ने सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को देखकर अपनी फ्लीट रुकवाई और उसे तुरंत इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। घटना शनिवार की है, जब डिंपल अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर थीं।
वापसी के दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स को देखा। डिंपल ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उसकी सहायता की। उन्होंने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही उन्होंने घायल को भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस घटना से जुडा डिंपल यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग डिंपल की खूब तारीफें कर रहे हैं।
मदद का दिया आश्वासन
इसको घटना को लेकर घायल के परिजनों ने बताया कि सांसद डिंपल यादव ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि डिंपल यादव ने कहा कि वे आगे भी हर संभव मदद करेंगी। वहीं घायल श्यामसुंदर के बेटे अजीत का कहना है कि डिंपल यादव ने अपनी गाडियां रुकवाकर हमारी मदद की और उन्होंने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और उन्होंने अपना कार्ड भी दिया है।