हिंदी
बीते 11 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के खरपरी बंबा के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला का पोस्टमार्टम करवाया था जिसके चलते उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Mainpuri: मैनपुरी में बीते 11 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के खरपरी बंबा के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला का पोस्टमार्टम करवाया था जिसके चलते उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अज्ञात महिला की पहचान और महिला के हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा 3 टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा अज्ञात महिला की पहचान रानी पत्नी राजपाल सिंह सोमवंशी निवासी ग्राम जिठौली थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद के रूप में की गई और वही महिला की उम्र लगभग 52 साल बताई गई।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि महिला की हत्या करने वाले युवक का नाम अरुण राजपूत है, जो थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी का निवासी हैं आरोपी अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम से मेरी और महिला की दोस्ती हो गई थी। दोनों ही लोग इंस्टाग्राम पर बात किया करते थे, महिला अपनी उम्र छुपाने के लिए इंस्टाग्राम पर फिल्टर का प्रयोग किया। इससे आरोपी अभियुक्त उसके झांसे में आ गया दोस्ती होने के बाद महिला आरोपी अभियुक्त से शादी करने का दबाव बना रही थी शादी की बात को लेकर आरोपी अभियुक्त परेशान था।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने यह भी बताया है कि आरोपी अभियुक्त से जब महिला मैनपुरी मिलने आई तो शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते आरोपी अभियुक्त ने गुस्से में आकर महिला का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
महिला की पहचान के लिए आसपास के जनपदों और थानों में महिला की फोटो वायरल कराई गई थी। जिससे पता चला कि जनपद फर्रुखाबाद में एक महिला की दूसरी दर्ज कराई गई है, जिससे महिला की पहचान हो सकी और जब महिला के मोबाइल खंगाला गया तो आरोपी अभियुक्त प्रकाश में आया आरोपी अभियुक्त की तुरंत गिरफ्तारी कराई गई, जिसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं।