Mainpuri: पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

करहल विधानसभा क्षेत्र के तहसील करहल के ग्राम राजपुर में पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीएलओ ने बिना किसी सूचना या जांच के उनके वोट काट दिए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 December 2025, 9:22 PM IST
google-preferred

Mainpuri: करहल विधानसभा क्षेत्र के तहसील करहल के ग्राम राजपुर में पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीएलओ ने बिना किसी सूचना या जांच के उनके वोट काट दिए हैं। इससे आगामी पंचायत चुनाव में उनके मतदान अधिकार प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है।

50 से अधिक मतदाता प्रभावित

गांव के लोगों के अनुसार लगभग 50 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत तहसील करहल पहुंचकर एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बीएलओ हेमलता यादव ने मनमाने तरीके से वोट काटे हैं, जबकि सभी मतदाता गांव में निवासरत और पूरी तरह पात्र हैं।

यूपी में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे, SIR के फाइनल आंकड़े में जानिये किसके वोट हटे?

एसडीएम ने किया आश्वासन

एसडीएम करहल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पात्र मतदाताओं के वोट दोबारा सूची में जोड़े जाएंगे। एसडीएम ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद ग्राम राजपुर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्दी न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसे मामलों को अनदेखा किया गया, तो आम जनता का विश्वास चुनावी प्रक्रिया पर कमजोर होगा।

गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज़ों से जमीन हड़पने वाला गिरोह बेनकाब, 5 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

कुल मिलाकर, ग्राम राजपुर में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप ने पंचायत चुनाव से पहले प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तनाव पैदा कर दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया है, लेकिन लोगों में इस बात को लेकर चिंता और असंतोष बना हुआ है कि उनके मतदान अधिकार सुरक्षित हैं या नहीं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 27 December 2025, 9:22 PM IST