Mahoba: महोबा में मारपीट से मचा हड़कंप, मंडी कर्मचारी से दहशत में किसान, जानें पूरा मामला

महोबा में किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गय़ा है।  पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

महोबा: उत्तर प्रदेश क महोबा में एक किसान तके साथ कथित मारपीट की घटना घटी है। पूरा मामला महोबा के बाईपास रोड स्थित गल्ला मंडी का है। जहां एक किसान को बुरी तरह से पीटा गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, किसान वहां मंडी में अपना अनाज बेचने आया है। जहां उसके साथ जमकर मारपीट हो गया।

किसान वीरेंद्र श्रीवास का क्या कहना है

मंडी में अनाज बेचने आए किसान वीरेंद्र श्रीवास का कहना है कि गर्मी के कारण वह पानीपीने के बाद अपने साथ लाए खाली पाउच को फेंक दिया था। इसी दौरान, पाउच में कुछ पानी की बूंदे गेट के पास बने कैबिन में गिर गई। जब वीरेंद्र ने माफी मांगने के लिए कैबिन में जाने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होने किसान के साथ मार-पीट शुरु कर दिया।

मंडी कर्मचारियों की बदसलूकी के आरोप

इस हादसे के संदर्भ में मौजूद व्यापारियों ने इस घटना की निंदा की है। व्यापारी नीलेश नगायच ने आरोप लगाया कि  मंडीसमिति के कर्मचारी अक्सर किसानों और व्यापारियों के साथ बदसलूकी करने में संकोच नही करते। उन्होने बताया कि गेट पर तैनात कर्मी माल निकालने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलते है। जो कि मंडी प्रशासन की गैर जिम्मेदारी का प्रतीक है। व्यापारी इन दोषी कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में एसी घटनाएम न दोहराई जाए।

व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ विरोध क्यों किया

व्यापारियों ने इस घटना के बाद मंडी प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नही की गई, तो वे अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे। व्यापरियों का कहना है कि यदि उनके साथ इस तरह का बर्ताव जारी रहा तो वे मजबूर होकर व्यापर बंद करने को भी चैयार है। इस घटना ने मंडी में व्यापारियों और किसानों के बीच असंतोष को जन्म दिया है।

मंडी प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस मामले में मंडी प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटना की पूरी रिपोर्ट बनाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के कारण मंडी में तनाव का माहौल है, और व्यापारियों का प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद बनी हुई है।

फिलहाल, यह मामला महोबा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, और स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Location : 

Published :