Maharajganj Horror: बर्बरता की इंतहा, युवक को अधमरा कर पिलाने की कोशिश की पेशाब, पीड़ित परिवार न्याय को लेकर बेहाल

महराजगंज से बर्बता की हदें पार करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 June 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

यहां एक युवक को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना इतना महंगा पड़ा कि कुछ दबंगों ने उसे उठाकर जंगल में ले जाकर जानवरों की तरह पीटा और उस पर अमानवीय अत्याचार किए। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है, वहीं पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मामला फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा खुर्द वार्ड नंबर 9 का है, जहां के निवासी रूपनारायण पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पुत्र सुधीर पटेल को गुरुवार सुबह लगभग 11:30 बजे सीएचसी बनकटी के पास से कुछ लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया और उसे जंगल में ले गए। वहां युवक को लाठी, डंडे, बेल्ट, चैन और चाकू से बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह अधमरा हो गया।

रूपनारायण पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने सुधीर को थूक चटाया और पेशाब पिलाने का भी प्रयास किया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर एक स्थानीय नेता को दिखाया गया। यही नहीं, पीड़ित को धमकी दी गई कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा।

घटना के बाद किसी तरह सुधीर अपने घर पहुंचा और अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस क्रूर घटना के बाद स्थानीय जनता में रोष है। लोग सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो वे प्रदर्शन करेंगे और ज़िला प्रशासन का घेराव करेंगे।

पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटना की जानकारी मिलने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, पूरे मामले में राजनीति संरक्षण प्राप्त एक युवक संलिप्तता को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन दबाव में आता है या पीड़ित को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका निभाता है।

Location : 

Published :