पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने दिया बंदी को समर्थन, सिसवा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

सिसवा को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर हुए बाजार बंद को पूर्व मंत्री व सपा नेता सुशील टिबड़ेवाल ने समर्थन दिया। उन्होंने ऐलान किया कि 2027 में विधायक बनने पर सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 January 2026, 3:37 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के सिसवा विधानसभा क्षेत्र को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई हैइसी मांग को लेकर हुए सिसवा बाजार बंद को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने खुला समर्थन देकर राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने इस आंदोलन को जनता की लोकतांत्रिक और जायज मांग बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से सिसवा की जनता के साथ खड़ी है

विधायक बने तो प्राथमिकता होगी तहसील

बाजार बंद के समर्थन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सिसवा की जनता उन्हें विधायक चुनती है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगीउन्होंने इसे कोई चुनावी नारा नहीं, बल्कि जनता से किया गया पक्का वचन बताया

Maharajganj Video: भाजपा पर सपा का बड़ा हमला, SIR को लेकर सिसवा में गरजे ओमप्रकाश यादव और सुशील कुमार टिबड़ेवाल

प्रशासनिक उपेक्षा से जनता त्रस्त

पूर्व मंत्री ने कहा कि सिसवा एक बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के साथ-साथ घनी आबादी वाला क्षेत्र हैइसके बावजूद यहां तहसील जैसी बुनियादी प्रशासनिक सुविधा काहोना दुर्भाग्यपूर्ण हैतहसीलहोने के कारण आम लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, भूमि विवाद, राजस्व मामलों जैसे छोटे-छोटे कार्यों के लिए दूर स्थित तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ते हैंइससे समय, धन और ऊर्जा की अनावश्यक बर्बादी होती है

भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार हैक्षेत्र में सांसद और विधायक भी भाजपा के रहे, लेकिन इसके बावजूद सिसवा को तहसील का दर्जा नहीं मिल सकाउन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सिसवा की जनता की जरूरतों और भावनाओं की लगातार अनदेखी की हैउन्होंने जनता से अपील की कि अब खोखले वादों के बजाय वास्तविक विकास के लिए सही विकल्प चुना जाए

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किए पुष्प अर्पित

पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सिसवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों, कस्बों और बाजारों के समग्र विकास के लिए जनता की भागीदारी से ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिसका लक्ष्य होगा कि विकास सिर्फ फाइलों तक सीमितरहे, बल्कि आम नागरिकों को थाने और तहसील स्तर पर त्वरित न्याय और सुविधाएं मिलें

ये पार्टी नेता रहे उपस्थित

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, सपा नेता सतीश यादव, अमरनाथ यादव एवं हीरा लाल ज़ख्मी सहित कई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 7 January 2026, 3:37 PM IST

Advertisement
Advertisement