महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखा गया। नजारा इतना भयावह था कि जिसने भी हादसे को देखा उसकी रूह कांप गई। दरअसल पूरा मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग का है। मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़े गन्ने के जूस के ठेले को टक्कर मार दी। यह हादसा परतावल नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया के घर के पास हुआ।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह ठेले को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए सीधे चेयरमैन प्रतिनिधि के घर की दीवार से जा टकराई। इस टक्कर से ठेले की हालत पूरी तरह खराब हो गई और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि ठेले पर मौजूद दुकानदार ने स्थिति को भांपते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
वहीं, घर के अंदर काम कर रहा एक युवक इस टक्कर की चपेट में आ गया, जिसे मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही परतावल पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बोलेरो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है तथा फरार चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन अनियंत्रित गति में था तथा चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण न रख पाने के कारण यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का तेज गति से चलना आम बात हो गई है, जिसके कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएं तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।