अचानक रोकी गई निचलौल नगर पंचायत के टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी, ठेकेदारों में भयंकर आक्रोश

निचलौल नगर पंचायत के टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी मंगलवार को अचानक रोकने से ठेकेदारों में भयंकर आक्रोश फैला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Shivendra Chaturvedi
Updated : 22 April 2025, 11:13 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में ठेकेदारों के बीच उस वक्त आक्रोश देखा गया, जब अचानक निचलौल नगर पंचायत के टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी रोक दी गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, निचलौल नगर पंचायत में निर्धारित टैक्सी स्टैंड की नीलामी मंगलवार को अचानक स्थगित कर दी गई, जिससे ठेकेदारों में रोष व्याप्त हो गया और नगर पंचायत के अंदर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। यह नीलामी पहले 22 अप्रैल को होनी थी, जिसकी अधिसूचना 7 मार्च को जारी हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, ठेकेदार व अन्य लोग नीलामी प्रक्रिया के लिए मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां चेयरमैन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। चेयरमैन कार्यालय में अनुपस्थित थे, जिसके कारण नीलामी कार्य नहीं हो सका। इस घटना से ठेकेदारों व स्थानीय लोगों में असंतोष व रोष की लहर दौड़ गई। लोग इस स्थिति को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे और यह भी आरोप लगाने लगे कि अंदर कुछ गड़बड़ चल रही है।

UPSC Exam: क्या है यूपीएससी, कैसे होता है ये एग्जाम, कैसी होती है सबसे बड़े अधिकारी की भर्ती, जानें सब कुछ

नीलामी 25 अप्रैल को तय की गई

निचलौल नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी विजय यादव ने इस मामले पर सफाई पेश की है। उन्होंने पत्र जारी कर बताया कि टैक्सी स्टैंड की नीलामी 22 अप्रैल को होनी थी, लेकिन चेयरमैन के लखनऊ जाने के कारण नीलामी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि चेयरमैन ने निजी कार्य से लखनऊ जाने के कारण नीलामी स्थगित कर दी। ऐसे में अब टैक्सी स्टैंड की नीलामी 25 अप्रैल को तय की गई है। हालांकि नीलामी स्थगित होने से ठेकेदारों में असंतोष बढ़ गया है।

Gorakhpur Road Accident: कौड़ीराम कसिहार हाईवे पर दिल दहलाने वाला हादसा, एक की दर्दनाक मौत

प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती हैं। लोगों का यह भी मानना है कि इस नीलामी को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति चल रही है, जिसका जल्द समाधान होना जरूरी है।

Rohtas Crime: रोहतास जिले में अचानक हड़कंप! गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका; जानें पूरा मामला

फिर से स्थगित

अब देखना यह है कि 25 अप्रैल को होने वाली नीलामी सुचारु रूप से संपन्न हो पाती है या किसी कारणवश इसे फिर से स्थगित कर दिया जाता है। इस पूरे मामले ने नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location :