

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां फिर एक बार सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कौड़ीराम कसिहार हाईवे पर सड़क हादसे का कहर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़ों ने शासन प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। जहां फिर एक बार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया। सड़क हादसा इतना भयानक था, जिसने भी सड़क हादसे का मंजर देखा उन लोगों का दिल दहल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कौड़ीराम के कसिहार हाईवे पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बेलीपार थाना क्षेत्र के कन्हईल गांव निवासी तारा शुक्ल (पुत्र बद्री नाथ शुक्ल) की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बनकर आया, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं की एक और दुखद मिसाल भी सामने लाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तारा शुक्ल सुबह करीब 9 बजे अपने घर से किसी जरूरी काम के लिए कौड़ीराम की ओर निकले थे। कसिहार हाइवे पर जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे, तभी एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तारा शुक्ल का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ सड़क और तारा के निर्जन शरीर का मंजर देखकर वहां मौजूद हर शख्स सन्न रह गया।
Fatehpur Crime News: फतेहपुर में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, जानिए क्या है पूरा मामला
हादसे की खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते कन्हईल गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तारा शुक्ल एक सम्मानित और मिलनसार व्यक्ति थे, जिनका गांव में सभी आदर करते थे। उनके अचानक चले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी और बच्चे सदमे में हैं, और गांववाले भी इस अपूरणीय क्षति से स्तब्ध हैं।
Crime in UP: बुलंदशहर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या, जानें पूरा मामला
सूचना मिलते ही कौड़ीराम पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि, ये कोई सड़क हादसे का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सड़क हादसे का मंजर गोरखपुर में देखा जा चुका है। बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।