हिंदी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को सुरक्षित यात्रा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मंगलवार को गोरखपुर डिपो की सोनौली जा रही एक बस ने यात्रियों को भय और दहशत से भर दिया। यात्रियों के मुताबिक बस शाम 5 बजे गोरखपुर से रवाना हुई थी और शुरू में चालक सामान्य रूप से बस चला रहा था।
शराबी रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही से बाल-बाल बचे यात्री
Purandarpur (Maharajganj): उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को सुरक्षित यात्रा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मंगलवार को गोरखपुर डिपो की सोनौली जा रही एक बस ने यात्रियों को भय और दहशत से भर दिया। यात्रियों के मुताबिक बस शाम 5 बजे गोरखपुर से रवाना हुई थी और शुरू में चालक सामान्य रूप से बस चला रहा था। लेकिन भइयाफरेंदा मार्ग पर स्थित एक चर्चित ढाबे पर आधे घंटे रुकने के बाद माहौल बदल गया।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ढाबे पर शराब पीकर बस चलाने लगा, जिसके बाद बस कई बार सड़क किनारे वाहनों और अवरोधों से टकराने से बाल-बाल बची।
ढाबे से रवाना होने के बाद बस का संचालन बेहद खतरनाक हो गया। एक यात्री के अनुसार बस एक बार सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से भी बची। यात्रियों ने शोर मचाया और चालक से बस रोकने की मांग की, लेकिन ड्राइवर नहीं माना।इसके बाद रुद्रपुर शिवनाथ ओवरब्रिज के पास, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों ने हंगामा कर बस रुकवा दी। बस में मौजूद महिलाओं और बच्चों में सबसे ज्यादा डर का माहौल बना रहा।
बस में एक महिला कंडक्टर भी मौजूद थी, लेकिन ड्राइवर की हरकत पर वह भी कुछ नहीं कर सकी। बस रुकने के बाद कई यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए, जबकि कुछ महिलाएं और बच्चे अंधेरा होने के कारण घंटों वहीं परेशान खड़े रहे।
महराजगंज: रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही, दर्जनों यात्रियों की जान खतरे में
गोरखपुर डिपो से सोनौली जा रही बस के ड्राइवर ने शराब पीकर वाहन चलाया। यात्रियों ने हंगामा कर बस रुद्रपुर शिवनाथ ओवरब्रिज पर रोकवाई। महिलाएं और बच्चे घंटों परेशान रहे। मौके पर पुरंदरपुर पुलिस और डिपो अधिकारी… pic.twitter.com/zmBNY2PazU— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 18, 2025
सूचना मिलते ही पुरंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना करवाया। इसी दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) संजय कुमार और सोनौली डिपो इंचार्ज रमेश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए और पूरे हालात का जायजा लिया।
बाराबंकी: झाड़ियों में पुवाल से ढका मिला अज्ञात दिव्यांग अधेड़ का शव, क्षेत्र में सनसनी
घटना से आक्रोशित यात्रियों ने परिवहन विभाग से ड्राइवर पर तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते बस न रुकवाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी बसों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।