महराजगंज: शराबी रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही से बाल-बाल बचे यात्री, महिलाओं-बच्चों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को सुरक्षित यात्रा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मंगलवार को गोरखपुर डिपो की सोनौली जा रही एक बस ने यात्रियों को भय और दहशत से भर दिया। यात्रियों के मुताबिक बस शाम 5 बजे गोरखपुर से रवाना हुई थी और शुरू में चालक सामान्य रूप से बस चला रहा था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 November 2025, 9:40 PM IST
google-preferred

Purandarpur (Maharajganj): उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को सुरक्षित यात्रा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मंगलवार को गोरखपुर डिपो की सोनौली जा रही एक बस ने यात्रियों को भय और दहशत से भर दिया। यात्रियों के मुताबिक बस शाम 5 बजे गोरखपुर से रवाना हुई थी और शुरू में चालक सामान्य रूप से बस चला रहा था। लेकिन भइयाफरेंदा मार्ग पर स्थित एक चर्चित ढाबे पर आधे घंटे रुकने के बाद माहौल बदल गया।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ढाबे पर शराब पीकर बस चलाने लगा, जिसके बाद बस कई बार सड़क किनारे वाहनों और अवरोधों से टकराने से बाल-बाल बची।

अनियंत्रित बस से दहशत में आए यात्री

ढाबे से रवाना होने के बाद बस का संचालन बेहद खतरनाक हो गया। एक यात्री के अनुसार बस एक बार सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से भी बची। यात्रियों ने शोर मचाया और चालक से बस रोकने की मांग की, लेकिन ड्राइवर नहीं माना।इसके बाद रुद्रपुर शिवनाथ ओवरब्रिज के पास, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों ने हंगामा कर बस रुकवा दी। बस में मौजूद महिलाओं और बच्चों में सबसे ज्यादा डर का माहौल बना रहा।

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस राजेश बिंदल बोले- एआई से न्याय व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव संभव, लेकिन वैज्ञानिक सोच जरूरी

महिला कंडक्टर भी थी मौजूद

बस में एक महिला कंडक्टर भी मौजूद थी, लेकिन ड्राइवर की हरकत पर वह भी कुछ नहीं कर सकी। बस रुकने के बाद कई यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए, जबकि कुछ महिलाएं और बच्चे अंधेरा होने के कारण घंटों वहीं परेशान खड़े रहे।

पुलिस और परिवहन विभाग मौके पर पहुंचा

सूचना मिलते ही पुरंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राय मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना करवाया। इसी दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) संजय कुमार और सोनौली डिपो इंचार्ज रमेश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए और पूरे हालात का जायजा लिया।

बाराबंकी: झाड़ियों में पुवाल से ढका मिला अज्ञात दिव्यांग अधेड़ का शव, क्षेत्र में सनसनी

यात्रियों ने की चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग

घटना से आक्रोशित यात्रियों ने परिवहन विभाग से ड्राइवर पर तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते बस न रुकवाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी बसों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 November 2025, 9:40 PM IST