हिंदी
बाराबंकी जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जेठौती राजपूतान गांव में स्थित साप्ताहिक बाजार और रेलवे स्टेशन दरियाबाद के ठीक पास झाड़ियों में एक अज्ञात दिव्यांग अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
झाड़ियों में पुवाल से ढका मिला अज्ञात दिव्यांग अधेड़ का शव
Barabanki: बाराबंकी जिले के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जेठौती राजपूतान गांव में स्थित साप्ताहिक बाजार और रेलवे स्टेशन दरियाबाद के ठीक पास झाड़ियों में एक अज्ञात दिव्यांग अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है और यह स्थान कोतवाली से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
स्थानीय लोगों की नजर झाड़ियों में पड़े पुवाल के ढेर पर पड़ी। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो वहां से बदबू आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुवाल हटवाया तो उसके नीचे एक दिव्यांग अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। मृतक के पास एक व्हीलचेयर भी पड़ी थी, जिससे स्पष्ट है कि वह शारीरिक रूप से असमर्थ था और खुद से चलने में अक्षम था। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत को कई दिन बीत चुके हैं। आसपास के लोग भी शव से उठ रही तीखी दुर्गंध को देखकर चौंक गए।
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में बेलगाम डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 2 की मौत
मौके पर पहुंची दरियाबाद कोतवाली पुलिस ने पुवाल हटवाकर शव को झाड़ियों से बाहर निकलवाया। इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी जिला मुख्यालय भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि-“मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
शव के पुवाल से ढके होने और व्हीलचेयर के पास पड़े होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या किसी ने हत्या कर शव को छिपाया? या दिव्यांग व्यक्ति की कहीं रास्ते में मौत हो गई और किसी ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया? या वह बेघर होकर कई दिनों से इसी क्षेत्र में रह रहा था? पुलिस ने हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
बाराबंकी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका: गांव दहला, दो की दर्दनाक मौत
रेलवे स्टेशन के इतने नज़दीक लावारिस शव मिलने से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां आमतौर पर भीड़ रहती है, ऐसे में दिनदहाड़े शव का मिलना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस अब मृतक की पहचान और मौत के कारणों की तलाश में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस रहस्यमयी मौत की असल वजह सामने आने की उम्मीद है।